0 किसी भी समाचार हेतु संपर्क करें : 7355757272
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन मे शुक्रवार को सुबह जिले के पडरी थाना ने प्रभारी निरीक्षक श्री कान्त राय और उनकी टीम ने नाबालिग से दुराचार मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पडरी थाना क्षेत्र के एक गांव मे नाबालिक से दुराचार के मामले मे थाना पडरी मे अपराध संख्या 149/17 अंतर्गत धारा 363, 376 डी आईपीसी, 3/4 पाफ्को एक्ट एवं 3 (2) (5), 3 (1)द एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमे मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस आरोपियो की तलाश मे थी कि शुक्रवार को सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पडरी थाना क्षेत्र एक अघवार चौराहे के पास से आरोपी लक्ष्मी नारायण यादव पुत्र कमला शंकर निवासी दतरिया थाना पडरी और विनोद कुमार यादव पुत्र स्व0 लल्ली यादव निवासी जौगढ सक्तेषगढ थाना चुनार मिर्जापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय, उपनिरीक्षक उमेश राय, कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार यादव, कॉन्स्टेबल काशीनाथ यादव, कांस्टेबल धनेश यादव शामिल रहे।