मिर्जापुर

बजरंग दल की प्रान्तीय-चिन्तन बैठक मे कार्यकर्ताओ को दिये युवाओं को स्वावलम्बी एवं आमनिर्भर बनाने का मूल मंत्र

0 वर्तमान एवं आगामी कार्यक्रमो पर किया विमर्श 
मिर्जापुर। 
।
बजरंग दल काशी प्रांत की दो दिवसीय बैठक नगर के बसही स्थित सेमफोर्ड स्कूल के सभागार से रविवार को सम्पन्न हुई। इस अवसर पर बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने विभिन्न विषयो पर बजरंग दल का कार्य हित चिंतक अभियान गौरक्षा, सुरक्षा, मिलन केन्द्र, बलोपासना केन्द्र के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों संस्कार ‌सप्ताह, शस्त्र पूजन, त्रिगुल दीक्षा, शौर्य यात्रा, शौर्य पराक्र‌म व युवाओं को स्वावलम्बी, आमनिर्भर बनाने का मूल मंत्र दिया।
  इस अवसर पर प्रान्त संयोजक सत्य प्रताप जी ने बजरंग दल के ध्येय वाक्य सेवा सुरक्षा संस्कार पर चर्चा करते हुए काशी प्रांत के बीस जिलों से संयोजक सहसंयोजक से बजरंग दल से कार्यकर्ताओ को जोड़ने के लिए कहा। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिवार के प्रान्त उपाध्यक्ष विद्याभूषण दूबे जी ने संचालन प्रान्त मिलन प्रमुख अविनाश जी ने किया।
    उक्त अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल, प्राप्त सह‌संयोजक आनन्द जी, विभाग संगठन मंत्री उमाकान्त जी, प्रान्त गौरक्षा प्रमुख विजय जी, प्रान्त सुरक्षा प्रमुख विपिन जी, विभाग संयोजक नवीन जी, प्र‌भात जी, प्रवीण जी पवन जी, गोपाल जी, अभय जी, कोमल जी, करू‌णेन्द्र जी, भूपेन्द्र जी, मनीष जी, संजीव जी के साथ- साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!