मिर्जापुर।
रविवार को कछवा के ग्राम सभा सेमरी स्थित मदरसा में ग्राम सुधार संघर्ष समिति की ओर से शुरुआत सेनेटरी पैड बैंक का शुभारंभ किया गया। संस्था द्वारा किशोरियों के बीच निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किया गया। संंस्थापक हरिश्चंद्र बिंद ने बताया गया कि हर महिने सेनेटरी पैड नि:शुल्क वितरित होता रहेगा।
इस दौरान संस्था की तरफ से अंजू बिंद ने बालिकाओं को माहवारी से संबंधित समस्याओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में गांवों में आज भी महिलाओं बच्चियों को माहवारी के समय गंदे कपड़े लेती है, जिसके कारण बांझपन, कैंसर जैसी गंभीर बिमारियों से जुझना पड़ता है।
बताया कि यदि एक मामूली कीमत का पैड इस्तेमाल करने से इससे बचा जा सकता है। वहीं अनूप ने लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में संजना, काजल, खुश्बू, प्रीति, सपना, चांदनी, हरिश्चंद्र बिंद, राधा, संगीता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।