0 मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया स्वैच्छिक: उप जिला निर्वाचन अधिकारी
मीरजापुर।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि अपना आधार कार्ड मतदाता सूची से लिंक कराने हेतु निम्न प्रकिया अपना सकते है। अपने बूथ लेबिल अफिसर (बी.एल.ओ.) से संपर्क कर फार्म-6बी भरकर दे सकते है। फार्म-6बी में दी गयी आधार नम्बर की जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जायेगी। nvsp.in पोर्टल पर स्वयं रजिस्ट्रेशन कर फार्म-6बी आनलाइन प्रेषित कर सकते है।
Voter Helpline App के माध्यम से स्वयं आधार कार्ड को लिंक करने के लिए निम्नवत Step अपना सकते हैl Step1- गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रायड मोबाइल फोन पर Voter Helpline App डाउनलोड / इन्सटाल करें, Step 2- उक्त App को ओपन कर | Agree पर Click करें तत्पश्चात् Next पर Click करें। Step 3- इसके पश्चात् पहला विकल्प voter Registration पर Click करेंl Step 4- इसके पश्चात् Electoral Authentication form (Form 6B) पर Click करें, Step 5- इसके पश्चात् Let’s Start पर Click करें, Step 6- इसके पश्चात् अपना मोबाइल नम्बर भरे एवं Next पर Click करें। Step 7- इसके पश्चात् अपने मोबाइल नम्बर पर आये OTP को भरे तथा Verify पर Click करें।
Step 8- तत्पश्चात् पहला विकल्प Yes i have voter ID चयन करें एवं Next पर Click करें। Step 9- तत्पश्चात् अपना Voter ID (EPIC) Number भर कर Fetch details को Click करें एव Step 10- स्क्रीन पर आपसे संबधित विवरण प्रदर्शित होगा जिसे Verify करने के उपरान्त Next पर Click करें। Step 11- अब आपको भरना है :- Aadhar Number, Mobile Number, Place of the Application, Step 12- तत्पश्चात् DONE पर Click करें। Step 13- स्क्रीन पर Form-6B का विवरण प्रदर्शित होगा।
एक बार पुनः अपने विवरण (Details) चेक कर लें तत्पश्चात् CONFIRM पर Click करें। इस प्रकार Voter Helpline App के माध्यम से आप स्वयं अपना आधार अपने वोटर कार्ड से लिंक कर सकते है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया स्वैच्छिक है।