कछवां/मिर्जापुर।
मझवां ब्लॉक के जमुआं बाजार के रहने वाले आदर्श कुशवाहा ने जिले सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आदर्श ने नीट (पीजी) एग्जाम में 630 अंक प्राप्त कर जनरल रैंक में 9365 रैंक हासिल किया है। आदर्श का सपना बेहतरीन सर्जन बनने का है। उन्होंने बताया कि वे अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ अपने भाई को देते हैं, जिसने हर वक्त उनका साथ दिया।
आदर्श के पिता का नाम डॉ प्रमोद कुमार कुशवाहा और माता का नाम सरिता कुशवाहा है। आदर्श ने हाई स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर भदोही से किया है। वहीं इंटर जवाहर नवोदय विद्यालय पुणे महाराष्ट्र से किया है। वे जेआरएस ट्यूटोरियल्स वाराणसी से कोचिंग कर रहे थे और प्रथम बार में ही सफलता प्राप्त किया है। नीट की ऑल इंडिया जनरल रैंक 9365 पायदान पर रहने वाले आदर्श का सपना बेस्ट सर्जन बनने का है। आदर्श ने 720 में से कुल 630 अंक प्राप्त किया है।
रोजाना 8 घंटे की पढ़ाई
हमारे प्रतिनिधि से बात करते हुए आदर्श ने बताया कि वे रोजाना 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई करते थे। प्राथमिक शिक्षा जमुआं बाजार से ही ली। इसके बाद 6वीं कक्षा में उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन लिया और जमकर पढ़ाई की। इसी का नतीजा है कि वे आज इस परीक्षा को पास कर पाए हैं। आदर्श के पास होने पर परिवार और आसपास के सभी लोग काफी खुश हैं। आदर्श ने कहा कि मन से कोई भी चीज हासिल करने की तमन्ना हो तो कुछ भी किया जा सकता है।
जानें, क्या दिया है छात्रो को टिप्स?
आदर्श ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के बारे में कहा कि जिन्हें भी कंपीटिशन पास करना है, वे कम से कम 6-7 घंटे तैयारी करें। मोबाइल फोन से दूरी बनाएं तभी यह संभव हो पाएगा। आदर्श की सफलता के बाद क्षेत्र के युवा प्रतियोगी भी उनसे टिप्स लेने के लिए पहुंच रहे हैं। आदर्श ने बताया कि उन्होंने 12 बजे रात वेबसाइट पर अपने पास होने की सूचना देखी लेकिन घर वालों को जब सुबह यह समाचार मिला तो खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहा।