क्राइम कंट्रोल

₹5.36 लाख मूूल्य का नशीला सीरप ओनरेक्स की 2152 शीशी बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।
             निर्देश के अनुक्रम में आज रविवार को उनि नरेन्द्र कुमार यादव चौकी प्रभारी भरूहना मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर को0 देहात थाना क्षेत्र से 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से अवैध नशीला सीरप ओनरेक्स की कुल 2152 शीशी (215.2 लीटर) बरामद किया गया। बरामद शुदा सीरप में कोडिन फास्फेट का मिश्रण पाया जाता है जो तीव्र नशीला प्रकृति का होता है, जिसका भण्डरण औषधि के रूप में लाइसेंस शुदा बिक्रय केन्द्रों पर ही किया जा सकता है।
बिना लाइसेंस के इसका भण्डारण किया जाना अवैध एवं गैरकानूनी है। बरामदगी व गिरफ्तारी के दौरान की गयी कार्यवाही में औषधि निरीक्षक मीरजापुर भी मौजूद रहे। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0स0-208/2022 धारा 8/21 NDPS एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि उसकी यूपी स्टेट ट्रांसपोर्ट नाम की भरूहना मीरजापुर में गोदाम है, नशेड़ियों को बेचने के लिये हम यहाँ अपने ट्रांसपोर्ट के गोदाम में चोरी छीपे इसका भण्डारण करते है, इसमें मेरे साथ एक व्यक्ति और काम करता है हम लोग चोरी छूपे वाराणसी से माल लाकर के बेचते है। गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश कुमार सिंह पुत्र केशरी सिंह निवासी मु0-c 28/28 तेलियाबाग थाना चेतगंज जनपद वाराणसी की गिरफ्तारी व बरामदगी करने मे उनि नरेन्द्र कुमार यादव थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर मय टीम शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!