रेल समाचार

रेल महाप्रबंधक की अध्‍यक्षता में राजभाषा पखवाड़ा समारोह का शुभारंभ एवं  क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक संपन्‍न

0 हिंदी राष्ट्रीय आंदोलन एवं राष्ट्रीय चेतना की संवाहक रही है : महाप्रबंधक

प्रयागराज।

हिंदी दिवस के उपलक्ष्‍य में उत्‍तर मध्‍य रेलवे मुख्‍यालय में महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार की अध्‍यक्षता में राजभाषा पखवाड़ा समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम एवं क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक संपन्‍न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार ने कहा कि 14 सितंबर, हिंदी दिवस का ऐतिहासिक एवं राष्ट्रीय महत्‍व है। हमारे संविधान निर्माताओं ने 14 सितंबर, 1949 के दिन हिंदी को संघ की राजभाषा के रूप में अंगीकार किया था। हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार करने के पीछे मूल भावना यही थी कि हिंदी सदियों से पूरे देश की संपर्क भाषा रही है और इसने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोया है। हिंदी विविधता में एकता की हमारी समृद्ध विरासत की वास्तविक प्रतीक है।

अपने सहज प्रवाह और बहुआयामी स्वरूप में हिंदी ने देश के विभिन्न प्रांतों की विधाओं, परंपराओं और संस्कृतियों को बखूबी सहेजा और संजोया है। हिंदी राष्ट्रीय आंदोलन एवं राष्ट्रीय चेतना की संवाहक रही है। आजादी के अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में हिंदी की यह ऐतिहासिक भूमिका और राजभाषा के रूप में इसका महत्‍व और भी अधिक प्रासंगिक हो जाता है। अतः हम सबका यह राष्ट्रीय कर्तव्य है कि हम अपनी राजभाषा हिंदी की प्रगति के लिए पूरी निष्ठा के साथ सतत प्रतिबद्ध रहें।

 

श्री प्रमोद कुमार आगे कहा कि हमारी रेलवे का संपूर्ण कार्यक्षेत्र हिंदी भाषी क्षेत्र में है। इस क्षेत्र के कस्बों, नगरों और अंचलों के महापुरुषों, मनीषियों, साहित्यकारों और आम जनमानस ने भी हिंदी भाषा और साहित्य की समृद्धि में अपनी अविस्मरणीय भूमिका निभाई है।  महाप्रबंधक ने कहा कि स्टेशन परिसरों आदि में हिंदी के शत-प्रतिशत प्रयोग से राजभाषा हिंदी के प्रति आम जनता में एक सकारात्मक संदेश जाता है। इसलिए स्टेशनों पर ग्राहक सेवा एवं सुविधा संबंधी सभी सूचनाओं, साइन बोर्डों, इलेक्ट्रॉनिक बोर्डों इत्‍यादि सभी मदों में यथा आवश्यक हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी रूप का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए तथा इन पर लगातार निगरानी रखी जाए।

 

स्टेशनों पर हिंदी के सहज, सरल और सही प्रयोग से राजभाषा के प्रति हमारा संकल्प प्रदर्शित होता है और जनमानस में सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने वाली अग्रणी रेलवे की हमारी छवि भी सुदृढ़ होती है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्टेशनों पर क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों, जाने-माने साहित्यकारों तथा हिंदी में रचित आजादी के साहित्य से संबंधित प्रदर्शनी और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कवि सम्मेलनों के आयोजन जैसे कार्यक्रमों में भी हमारे ये प्रयास सफलतापूर्वक परिलक्षित हुए हैं।

 

बैठक के प्रारंभ में मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक श्री शशिकांत सिंह ने बैठक में शामिल सभी सदस्‍यों का स्‍वागत करते हुए कहा कि उत्‍तर मध्‍य रेलवे में राजभाषा के उद्‍देश्‍यों एवं लक्ष्‍यों को पूरा करने के कार्यों को एक अभियान के रूप में लिया गया है तथा अधिकारियों और कर्मचारियों की रचनात्‍मक एवं सहभागी भूमिकाओं को अधिकाधिक महत्‍व दिया जा रहा है। राजभाषा की उत्‍तरोत्‍तर प्रगति सुनिश्चित करने के लिए विशेष कार्यों के बारे में समिति को अवगत कराते हुए श्री सिंह ने उत्‍तर मध्‍य रेलवे मुख्‍यालय में 14 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित किए जाने वाले राजभाषा पखवाड़ा कार्यक्रमों की विस्‍तृत जानकारी दी। राजभाषा के उत्कृष्ट प्रयोग-प्रसार में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत सिंह को रेल मंत्रालय द्वारा रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक से सम्मानित किए जाने के लिए उन्हें महाप्रबंधक सहित सभी सदस्‍य अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई।

 

बैठक के पहले महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने माँ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यापर्ण कर राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार द्वारा ‘रेल संगम’ पत्रिका के नए अंक का विमोचन किया गया।  बैठक में अपर महाप्रबंधक रंजन यादव और प्रधान कार्यालय के सभी प्रधान विभागाध्‍यक्ष एवं अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे। मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक, कारखानों के मुख्‍य कारखाना प्रबंधकों एवं अन्‍य सदस्‍य अधिकारियों ने बैठक में ऑनलाइन सहभागिता की।

सभी अधिकारियों ने अपनेअपने कार्यालयों में हो रही राजभाषा प्रगति से महाप्रबंधक को अवगत कराया। बैठक का संचालन वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी श्री चन्‍द्र भूषण पाण्‍डेय द्वारा किया गया। उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!