मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आशीष चौधरी खान अधिकारी, मनोज कुमार यादव सर्वेक्षक, मो0 खालिद खनिज मोहर्रिर एवं अरशद इकबाल खनिज मोहर्रिर द्वारा गत रात्रि में विशेष अभियान चलाकर उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जाँच की गयी। जाँच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र/ISTP/ओवरलोड परिवहन करने वाले 01 वाहन को पुलिस चौकी -करनपुर (कोतवाली देहात) में, 01 वाहन को पुलिस चौकी-टेढवां (थाना-चील्ह) में, 03 वाहनों को पुलिस चौकी-कजरहट (कोतवाली चुनार) में, 01 वाहन को पुलिस चौकी-मण्डी समिति (कोतवाली-कटरा) में, 01 वाहन को पुलिस चौकी-बरकछा (कोतवाली देहात) में सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दिये गये तथा 04 वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया।
इस प्रकार कुल 11 वाहनों को पकड़ा गया, जिसमें से 07 वाहनों को जिलाधिकारी महोदय के अग्रिम आदेशों तक पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है तथा 04 वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया। वाहनों पर नियमानुसार देय खनिज की रायल्टी, खनिमुख मूल्य एवं आरोपित शास्ति की वसूली के अतिरिक्त उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले खनन पट्टाधारकों से भी प्रति वाहन ₹25000 शास्ति की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है। उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कराने वाले पट्टेधारको और क्रशर स्वामियों के विरूद्ध भी विधिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त वाहनों से खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा लगभग ₹18.50 लाख की राजस्व क्षतिपूर्ति/जुर्माना वसूली की जायेगी।