पडताल

स्वास्थ्य महकमे की टीम ने राजगढ के निजी चिकित्सालयो के अस्तित्व का किया पडताल, स्नेहा व संजीवनी अस्पताल नही दिखा सके रजिस्ट्रेशन पेपर

राजगढ, मिर्जापुर।


राजगढ इलाके मे बिना रजिस्ट्रेशन के नर्सिंग होम, मेडिकल स्टोर एव पैथालॉजी सेंटरो के संचालन की शिकायत पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपर सीएमओ एवं डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व मे दो सदस्यीय टीम ने राजगढ़ क्षेत्र में मेडिकल स्टोर एवं प्राइवेट नर्सिंग होम, पैथालाजी सेंटरो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो निजी अस्पताल ऐसे पाए गए, जिनको तीन दिवस के अंदर कागजात न दिखाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

।

राजगढ़ क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के प्राइवेट नर्सिंग होम, मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी सेंटर चलाए जा रहे हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी राजेंद्र प्रसाद को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग किया गया था। शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्साधिरी द्वारा अपर सीएमओ डा ए के ओझा एवं डिप्टी सीएमओ डा सुदीप सिंह की टीम गठित कर क्षेत्र में जांच के लिए शुक्रवार को भेजा गया। राजगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई नर्सिंग होम, मेडिकल स्टोर एव पैथालाजी की जांच किया।

जानकारी के अनुसार एक मेडिकल स्टोर एवं स्नेहा व संजीवनी अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे। जिनको स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नोटिस देकर तीन दिवस के अंदर सीएमओ कार्यालय में कागजात उपलब्ध कराने पर का निर्देश दिया। अन्यथा मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई करने का के लिए स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा कहा गया। जाच अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ सुदीप ने बताया कि स्नेहा व संजीवनी अस्पताल द्वारा रजिस्ट्रेशन का पेपर नही दिखाया गया, ऐसे मे इन अस्पतालो को नोटिस दिया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!