धर्म संस्कृति

श्रीराम जन्मभूमि झांकी के लिए किया गया भूमिपूजन, निरीक्षण

मिर्जापुर।

श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट के तत्वावधान मे इस बार 43 वे वर्ष आयोजित होने वाले पूर्वाचल के प्रसिद्ध विजयादशमी मेले के तैयारियों का निरीक्षण किया गया। विश्वकर्मा भगवान का पूजा-पाठ कर श्री राम जन्म भूमि का शिलान्याश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ई. विवेक बरनवाल ने किया। अध्यक्ष श्री बरनवाल ने कहा कि कलकत्ता के प्रसिद्ध कलाकार महादेव हबलदार एन्ड पार्टी के हाथों श्रीराम जन्मभूमि का माडल तैयार किया जा रहा है, जो इस वर्ष आकर्षण का केन्द्र होगा।

महामंत्री अक्षयवर नाथ केशरवानी ने कहा कि विजयदशमी मेले मे एक दर्जन स भी ज्यादा मनोहारी झाकिया बनायी जा रही हैं। जिसमें प्रमुख – रूप से मनोहारी श्री राम जन्मभूमि, हर-हर शम्भू, मा वैष्णो देवी का गुफा देख सभी भक्त भाव विभोर होगे और इस बार की अन्य झाकिया आकर्षण का केंद्र बनेगी।

मीडिया प्रभारी विमलेश अग्रहरि ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के तहत पांच अक्टूबर को पूर्वाचल का प्रसिद्ध विजयादशमी मेला धूमधाम से आयोजित होगा, जबकि छ: अक्टूबर को जाने माने कलाकार देवी जागरण कार्यक्रम को भव्यता के साथ संपन्न करेंगे।

निरीक्षण में कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, कौशल श्रीवास्तव, विपिन कुमार, सौरभ मिश्र, मनीष सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, विमलेश अग्रहरि, शिवकुमार माली, राधेश्याम गुप्ता आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!