0 स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत प्रयागराज मंडल में मनाया गया स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस
प्रयागराज।
भारतीय रेल में “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” अभियान के तहत दिनांक 16.09.2022 से 02.10.2022 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है| इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल में दिनांक 19.09.2022 एवं 20.09.2022 को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस (दो दिवसीय अभियान) चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत स्टेशनों पर आने वाली ट्रेनों, जिन ट्रेनों में ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ कार्यरह हैं उन ट्रेनों में साफ सफाई सम्बंधी फीडबैक लेना, रेलयात्रियों के मध्य साफ सफाई सम्बंधी जागरुकता फैलाने के साथ साथ प्रयागराज मण्डल में स्थित सभी डीपो की गहन साफ सफाई किया जाना है।
इस अभियान के पहले दिन आज दिनांक 19.09.2022 को प्रयागराज मंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रुक रही गाड़ियों की गहन सफाई की गई तथा रेलयात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया एवं उनसे स्वच्छता सम्बंधी फीडबैक भी लिया गया। इस अवसर पर प्रयागराज मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जैसे प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर, इटावा, फफूंद, टूंडला, अलीगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों में गहन साफ सफाई की गई।
इस दौरान ट्रेन की खिड़कियों के शीशों, टायलेटों, वासबेसिन, डिब्बों के अंदर आदि स्थानों की गहनता से साफ सफाई की गई। सभी रेल यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया | अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की निगरानी में इस अभियान को वृहद रूप में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल में स्थित सभी विभागों के डीपो में भी साफ सफाई अभियान चलाया गया।