मिर्जापुर।
लखनऊ स्थित ताजमहल होटल में पिछले दिनो “एक दिवसीय एडुकेशन समिति टाइम टू ग्रो” के द्वारा आयोजित “शैक्षिक कार्यशाला” के मुख्य अतिथि “बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप सिंह”, “विजय किरन आनन्द महानिदेशक” शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश, अशोक गांगुली (सीबीएसई के पूर्व निदेशक), रवि जांगरा, शांतनु गुप्ता (रामायण स्कूल के संस्थापक) द्वारा कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यशाला में जनपद आगरा के नवाचारी व राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रविकांत द्विवेदी को बेसिक शिक्षा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान पत्र देकर उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। बताते चलें कि प्रदेश में टॉप टेन शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक रविकांत द्विवेदी को सम्मानित किया था। गौतम प्रसाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विमलेश कुमार त्रिपाठी खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी ने इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक रविकांत को बधाई दी है।