धर्म संस्कृति

दुर्गा पूजा व भरत मिलाप मेले को लेकर पीस कमेटी की बैठक

कछवा/मिर्जापुर। 
आगामी त्योहार दुर्गापूजा, दशहरा तथा भरत मिलाप मेला व मूर्ति विसर्जन को लेकर कछवा थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष राम स्वरूप वर्मा  की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर कछवां नगर पंचायत व क्षेत्र में हो रहे दुर्गा पूजा के आयोजकों व पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
मौजूद लोगों को आगामी त्योहारों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की। उक्त मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्गा पूजा व भरत मिलाप मेले को शांति पूर्वक ढंग से मनाए मूर्ति रखने वाले कमेटी के पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि सभी अनुमति लेकर ही मूर्ति स्थापित करें और मूर्ति का विसर्जन किसी भी सूरत में गंगा नदी में नही होना चाहिए मूर्ति विसर्जन के तालाब चिन्हित किए गए है वही विसर्जन किया जाना है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। आगामी त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन काफी चौकन्ना है हर छोटी बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है अमन में खलल डालने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मझवा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह ,नामित सभासद/मझवां विधान सभा अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, दूधनाथ लिपिक, दिनेश गुप्ता अध्यक्ष जमुआ,अमित गुप्ता कार्यकारिणी अध्यक्ष जमुआ,,राजेन्द्र केशरी,बच्चा लाल केशरी जमुआ,जावेद आलम राजन शेख उमा बिंद जटाशंकर सिंह सुनील तिवारी हित सभी क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!