क्राइम कंट्रोल

अवैध नशीला सीरप एप्कोरेक्स की 100 मिली की 1884 शीशी बरामद, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्जापुर। 
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन मे बुधवार को थाना लालगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई। प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर लालगंज थाना क्षेत्र से 2 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 60 वाई 4240 में रखकर ले जाते हुए अवैध नशीला सीरप APCOREX की कुल 1884 शीशी प्रत्येक 100 mm (कुल मात्रा 188.4 लीटर) बरामद किया गया।
।
बरामद शुदा सीरप में कोडिन फास्फेट का मिश्रण पाया जाता है जो तीव्र नशीला प्रकृति का होता है, जिसका भण्डरण एवं परिवहन औषधि के रूप में लाइसेंस शुदा बिक्रय केन्द्रों पर ही किया जा सकता है। बिना लाइसेंस के इसका भण्डारण एवं परिवहन किया जाना अवैध एवं गैरकानूनी है जो एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध है । बरामदगी व गिरफ्तारी के दौरान की गयी कार्यवाही में औषधि निरीक्षक मीरजापुर भी मौजूद रहे। इस सम्बन्ध में थाना लालगंज पर  धारा 8/21 NDPS एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बताया गया कि अवैध सीरप भदोही से मध्य प्रदेश बेचने के लिये लेकर जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त रविशंकर यादव उर्फ नन्हकू पुत्र लालबहादुर यादव निवासी मेघीपुर कैईयर मऊ नई बस्ती थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 22 वर्ष और श्याम सुन्दर यादव पुत्र रम्पत यादव निवासी दीनानाथपुर कैईयर मऊ नई बस्ती थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 32 वर्ष की गिरफ्तारी व बरामदगी प्रभारी निरीक्षक रामनरायन राम थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर मय टीम शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!