मिर्जापुर।
विकास खंड जमालपुर के ग्राम पंचायत सचिवालय जमालपुर में यूनिसेफ तथा एक्शनएड के सहयोग से नई पहल शिक्षा परियोजना के रतन कुमार मिश्रा जिला समन्वयक के द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति अभिभावक पंचायत तथा प्रेरक समुदाय के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष शारदा अभियान के अंतर्गत चिन्हित किए गए 5+ से 14 आयु वर्ग के बच्चों के नामांकन के मुद्दे आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने तथा उन को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने SWSN दिव्यांग बच्चों का चिन्हाकंन व नेवर नामांकन तथा उनकी शिक्षा कैसे सुनिश्चित किया जा सके।
चयनित विद्यालय में अटेंडेंस कैंपेन के अंतर्गत बच्चों की उपस्थिति में सुधार हेतु माह नवंबर में विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन को लेकर चर्चा किया गया। जिसमें शत-प्रतिशत बच्चों के चिन्ह अंकन, नामांकन उपस्थिति तथा ठहराव शारदा पोर्टल पर डाटा एंट्री तथा सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक बच्चे तथा उनके परिवार को लाभान्वित कराने के विषय पर जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ब्लॉक समन्वयक राघवेंद्र कुमार के द्वारा ग्राम बाल संरक्षण समिति के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। बैठक में राजू कुमार सिंह, रामसूरत, बृजमोहन, श्यामसुंदर, चंद्रशेखर, रमेश तिवारी, राजबहादुर, उषा देवी, संगीता देवी, आशा, अंजली गुप्ता, रामप्यारे इत्यादि लोग मौजूद रहे।