मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ मेला में भ्रमण कर व्यवस्थाओ का किया निरीक्षण
मीरजापुर।
मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने आज दोपहर लगभग 12 बजे के बाद जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के साथ मेला क्षेत्र में भ्रमण कर आने वाले श्रद्धालुओ के लिये उपलब्ध करायी जा रही बुनियादी सुविधाओं साफ सफाई सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुये जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के उपस्थित को भी मौके पर देखा गया। अपने निरीक्षण के दौरान मन्दिर परिसर के आस पास पुरानी व नई वी0आई0पी0 पर तैनात जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियो से वार्ता कर मेला व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। मन्दिर पर उपस्थित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो व पुलिस अधिकारियो के द्वारा बताया गया कि लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के द्वारा माँ के दरबार में पहुॅचकर दर्शन पूजन किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओ को सुचारू ढंग से दर्शन हो सकें यही हम सभी का मुख्य उद्देश्य हैं। उन्होने कहा कि साफ सफाई व्यवस्था अनवरत कराया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि अन्य बुनियादी व्यवस्थाए दर्शनार्थियो को उपलब्ध हों सकें।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा व सुविधा मुहैया कराने के दृष्टिगत अनवरत भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी काली खोह व अष्टभुजा पहाड़ी के मार्गो तथा गंगा घाटो पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधायें का निरीक्षण कर अधिकारियो को सभी व्यवस्थायें बनाये रखने का निर्देश दिया गया। उन्होनेे सभी जोनल व सेक्टर अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहे और यदि कही कमिया दिखे तो उसे ठीक कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार सिंह उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नवरात्र मेला मे सूचना विभाग द्वारा लगायी प्रदर्शन का किया गया उद्घाटन
मीरजापुर। माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के द्वारा विन्ध्याचल के रोडवेज परिसर में प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियो एवं नीतियो वृहद प्रचार प्रसार हेतु लगायी गयी नौ दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्र के द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी तथा दीप प्रज्ज्वलित एवं माँ विन्ध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण कर उद्घाटन/शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर श्री चन्द्र भान सिंह, मड़िहान श्री अश्वनी कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री सिद्धार्थ यादव व विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी श्री भरत लाल सरोज, जिला कमांडेंट होमगार्ड श्री बी0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित सभी के अधिकारियो के द्वारा प्रदर्शनी का भ्रमण कर अवलोकन किया गया तथा उसकी सराहना की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा प्रदर्शनी के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियो एवं नीतियो के वृहद प्रचार प्रसार हेतु प्रदर्शनी का आयोजन शारदीय नवरात्र मेला में किया गया हैं। जिसमें शान्ति एवं सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध, खुशहाल किसान, उद्यमियो को भरपूर प्रोत्साहन, बड़े उद्योग बड़ा निवेश स्वास्थ सुविधाए हर हाथ को कौशल और काम, मिला नई उड़ान, सांस्कृतिक पर्यटन के नये द्वार, खेल से रोजगार तक, सुन्दर वन सुशोभित उद्यान पशुधन संरक्षण, सरल राजस्व प्रकिया, शिक्षित समाज विकसित प्रदेश, जल जीवन मिशन सहित अनेक विषयो पर आधारित योजनाओ की चित्र प्रदर्शनी लगाकर लोगो को जागरूक करने का कार्य किया गया हैं। इस प्रदर्शनी से प्रदेश के आने वाले श्रद्धालु व दर्शनार्थी योजनओ के बारे में जानकारी प्राप्त उसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे।
उद्घाटन के पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पहुॅचने पर जिला सूचना अधिकारी श्री ओम प्रकाश उपाध्याय द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुये विस्तृत जानकारी दी गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनपद के लोकगायक श्री बद्री कवि के द्वारा देवी गीत से अपने गायन का शुभारम्भ करते हुये स्वागत गीत के माध्यम से अधिकारियो का स्वागत किया गया। तदुपरान्त योजनाओ पर आधारित गीत के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार किया गया। उपस्थित श्रोताओं की मांग पर उनके द्वारा लोकगीत एवं बिरहा भी सुनाकर लोगो मंत्रमुग्ध किया गया। तत्पश्चात लोकगायक विद्या सागर प्रेमी के द्वारा कई देवी गीत एवं पचरा सुनाकर कर उपस्थित श्रोताओ को भक्त रस माहौल में सराबोर किया गया। इनके द्वारा कई लोकगीत भी सुनाया गया। इस अवसर पर सूचना विभाग के बालमुकुन्द्र चतुर्वेदी, अतुल कुमार पाण्डेय, आलोक कुमार श्रीवास्तव विरेन्द्र कुमार उपस्थित रहें।
शारदीय नवरात्र मेला में होमगार्ड कमाडेंट की नई पहल
वृद्ध दिव्यांगो को होमगार्ड जवानों के द्वारा कराया जा रहा हैं दर्शन
मीरजापुर। शारदीय वनरात्र मेला विन्ध्याचल में होमगार्ड कमाडेंट के द्वारा नई पहल किया गया हैं। जिसका मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा सराहना की गयी। जिला कमांडेंट होमगार्ड श्री बी0के0 सिंह ने बताया कि नवरात्र मेला में आने वाले वृद्ध व दिव्यांग श्रद्धालुओ को होमगार्ड के जवानो के द्वारा ले जाकर विन्ध्यचाल देवी का दर्शन कराया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि बस स्टैंड विन्ध्याचल के सामने महेश भट्टाचार्य प्राथमिक विद्यालय में होमगार्ड का मेला शिविर कार्यालय बनाया गया हैं। वहाॅ पर यदि कोई वृद्ध व दिव्यांग आता है या दिखाई पड़ता है तो उसे होमगार्ड के जवानो के द्वारा ले जाकर दर्शन कराकर वापस लाया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि नवरात्र के प्रथम दिन एक वृद्ध व्यक्ति दो होमगार्डो के द्वारा उठाकर ले जाकर दर्शन कराया गया। कमाडेंट बी0के0 सिंह ने बताया कि यदि कोई वृद्धजन व दिव्यांग व्यक्ति दर्शन करने में असहाय महसूस करता है तो बस स्टैंड के सामने शिविर कार्यालय पर पहुॅचकर सहायता प्राप्त कर सकता हैं।
उन्होने बताया कि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के मार्ग निर्देशन में इस बार मेंला में होमगार्ड जवानो के रूकने के लिये भी उत्तम व्यवस्था किया गया हैं जहाॅ पर पीने हेतु दो टैंकर शुद्ध जल एवं पाइप लाइन के माध्यम से कई टोटिया भी लगाकर स्नान हेतु प्रबन्ध किया गया हैं। उन्होने बताया कि होमगार्ड को निष्काम भाव से सामाजिक सरोकार व सेवा से जोड़ने के लिय नवरात्र मेला में आने वाले श्रद्धालु जो दिव्यांग असहाय व अतिवृद्ध हैं उनके दर्शन पूजन के लिये टीम गठित की गयी जो मेला क्षेत्र में रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डो पर आये दिव्यांगजनो के दर्शन पूजन में सहयोग करेगा। उन्होने कहा कि दिव्यांग असहाय व अतिवृद्ध श्रद्धालु/भक्तजन गठित टीम के सदस्यों के मोबाइल नम्बर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। टीम के सदस्यो के नाम मोबाइल नम्बर के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि जयप्रकाश यादव जिला कमांडेंट के सहायक मोबाइल नम्बर 941967628, प्रमोद कुमार बी0ओ0 9305254398, दिनेश कुमार मिश्रा बी0ओ0 9935718546, सुखचन्द्र मिश्रा बी0ओ0 880800272, मनोज कुमार सिंह बी0ओ0 8887669138, संतोष शर्मा बी0ओ0 9452011888, अजय कुमार सिंह बी0ओ0 6394842212 तथा परशुराम बी0ओ0 9452990931 नम्बर पर दर्शन पूजन के लिये फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर व्रत से संबंधित खाद्य पदार्थो का लिया नमूना
नवरात्रि पर्व के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर व्रत से संबंधित खाद्य पदार्थ कुट्टू का आटा , साबूदाना ,फल एवम अन्य फलाहारआदि उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ द्वारा दिनांक 26-9- 2022 से दिनांक 03-10- 2022 तक विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य ।।/ अभिहित अधिकारी मंजुला सिंह , के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, मीरजापुर की टीम द्वारा आज दिनांक 27 -9- 2022 को जनपद के तहसील सदर आवास विकास सेक्टर के विवेक त्रिपाठी के स्टोर से किशमिश वा मखाना का नमूना लिया गया। प्रदीप कुमार के यहां से मूंगफली का तथा साई एंटरप्राइज M/s राहुल के यहां से बिस्कुट वा बेसन के लड्डू का नमूना लिया गया। कुल 5 नमूने संग्रहित कर जाँच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किए जा रहे है। जाँच रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत वाद दायर किए जाएंगे। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी पी सिंह, श्रीकिशुन चौहान , संदीप सिंह, आनंद कुमार वा विवेक मौर्य उपस्थित रहे ।