0 पेयजल, शौचालयों, रैन बसेरा आदि भ्रमण कर किया गया निरीक्षण
मीरजापुर।
माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में चल रहे नवरात्र मेला में समस्त बुनियादी सुविधाये श्रद्धालुओ को उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने प्रातः 07 बजे विन्ध्याचल पहुॅचकर विभिन्न स्थलो का निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल के साथ काली खोह, अष्टभुजा पहाड़ी पर भ्रमण कर व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया।
दिन पूर्व मण्डलायुक्त के निर्देश पर काली खोह के सामने यात्रियो के धूप से बचने के लिये टेंट लगाने के निर्देश के क्रम में निरीक्षण के दौरान टेंट लगा हुआ पाया गया। मण्डलायुक्त द्वारा काली खोह अष्टभुजा पर पेयजल व्यवस्था, शौचालय व साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की गयी। अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल द्वारा बताया गया कि पेयजल आपूर्ति की कुछ समस्या आयी थी जिसे समय रहते पूर्ण करा लिया गया।
मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि प्रत्येक जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में भ्रमणशील रहे तथा जो कमिया दिखे उसे कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुये निस्तारण कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मेला में श्रद्धालुओं के लिये की जा रही व्यवस्थाओं में किसी स्तर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी।