धर्म संस्कृति

मेला में सांस्कृतिक मंच पर महिला सुरक्षा के दृष्टिगत 1090 व घर में शौचालय पर आधारित नुक्क्ड़ नाटक  प्रस्तुत कर कलाकारों के द्वारा लोगो को किया गया जागरूक

0 लोकगीत व भजन की भी गयी प्रस्तुति

0 मैहर भवानी चाहें वैष्णो देवी गंगा तट विन्ध्याचल में सारा निधान वहीं आंचल में

मीरजापुर।

माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में चल रहे शारदीय नवरात्र मेला के दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के मार्ग निर्देशन में सूचना विभाग द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारी संख्या श्रद्धालु उपस्थित होकर जहाॅ सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपना मनोरंजन कर रहे है तो वही वर्तमान सरकार की योजनाओ पर आधारित नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया जा रहा हैं।

शुक्रवार को लखनऊ सूचना निदेशालय के कलाकार प्रकृति नाटक व सांस्कृतिक दलो के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा पर आधारित महिलाओं के लिये प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस उपलब्ध कराने के दृष्टिगत 1090 फोन नम्बर के बारे में एवं खुले में शौच न जाकर घर में शौचालय बनवाने व उसके प्रयोग करने के जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

नुक्कड़ नाटक के कलाकारो के द्वारा लगभग 20 मिनट की नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति पर यह संदेश दिया गया कि यदि किसी महिला व स्कूल आने जाने वाले छात्राओ को किसी मनचले व्यक्ति के द्वारा परेशान किया जा रहा है तो महिला 1090 पर फोन कर अपनी सुरक्षा हेतु तत्काल पुलिस की मद्द प्राप्त कर सकती हैं। इसी प्रकार दूसरे नुक्कड़ नाटक में खुले में शौच न जाकर अपने घर व उसके परिसर में शौचालय बनवाने तथा उसके उपयोग करने के विषय पर आधारित भी खूबसूरत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुये महिला सुरक्षा, महिला सम्मान व उनके स्वालम्बन के दृष्टिगत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर अच्छा संदेश दिया गया।

इसी क्रम में जनपद की लोकप्रिय लोकगीत/कजली गायिका उषा गुप्ता के द्वारा ‘‘ मैहर भवानी चाहें वैष्णो देवी गंगा तट विन्ध्याचल में सारा निधान वहीं आंचल में……….।’’ देवी गीत सहित कई देवी गीत व लोकगीत की प्रस्तुति कर लोगो को भक्तिमय सरोबोर किया गया।

तदुपरान्त सुप्रसिद्ध लोकगायक श्री अमित दूबे के द्वाराभी देवी गीत के उपरान्त श्रोताओं की मांग पर ‘‘ बम-बम बोल रहा है काशी…….।’’ सहित कई गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को तालिया बजाने पर मजबूर किया। इसके पश्चात सूचना विभाग कलाकार विद्यासागर प्रेमी व उनकी टीम के द्वारा भी भजन लोकगीत व कजली की प्रस्तुति की गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!