क्राइम कंट्रोल

भारतीय सिक्कों का कूटकरण (पिघलाने) करने वाला अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

0 मोटरसाइकिल पर 03 कंटेनर में छिपाकर ले जा रहे ₹ 41247/- मूल्य के सिक्के बरामद 

मिर्जापुर।

पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में मंगलवार 4 अक्टूबर को थाना चील्ह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से सिक्कों को एकत्रित कर कूट करण कर भारतीय सिक्कों का दुरूपयोग करने हेतु ले जा रहा है।

सूचना पर पुलिस बल द्वारा थाना चील्ह क्षेत्र से मोटरसाइलिक सवार योगेश्वर उर्फ राजू कसेरा पुत्र गोविन्द प्रसाद निवासी तुलसी चौक थाना को0 शहर जनपद मीरजापुर को मोटरसाइकिल पर व्यवस्थित किये प्लास्टिक के 03 कंटेनरों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल पर रखें कंटेनरों को खोलवा कर चेक किया गया तो तीनों कंटेनरों में ₹ 5 के 8040, ₹ 2 के 499 व ₹ 1 के 49 इस प्रकार कुल 8588 भारतीय सिक्के मूल्य ₹ 41247/-, वजन-75 किग्रा बरामद किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर धारा 250, 251, 253, 420 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह दुकानों से सिक्कों को इकट्ठा कर उन्हे चाँदी के आभूषण में गलाकर मिश्रित कर रूप परिवर्तित करते हुए चाँदी के आभूषण व सिक्के का स्वरूप देकर त्यौहारों में बिक्री कर आर्थिक लाभ अर्जित करता है। यह सिक्को का कूट करण करने का एक अभ्यस्त प्रवृत्ति का अपराधी है जिसके द्वारा विगत् कई वर्षो से इस प्रकार का आपराधिक कृत्य किया जा रहा है।

जानकारी करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि वर्ष 2011 में 25 हजार सिक्कों के साथ थाना रामपुर जनपद वाराणसी में भी गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0-133/2011 धारा 250, 251, 253, 420 भादवि थाना रामनगर जनपद वाराणसी, मु0अ0सं0-135/2022 धारा 250,251,253,420 भादवि थाना चील्ह जनपद मीरजापुर में मुकदमा दर्ज है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!