पडताल

सीओ नक्सल ने पूजा पंडालो में वायरिंग व बालू-पानी का निरीक्षण कर लिया जायजा

अहरौरा, मिर्जापुर।

दिन रविवार की रात्रि में भदोही जनपद के औराई क्षेत्र के नरथुआ दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग में भारी संख्या में दर्शनार्थी झुलस गए थे और कुछ लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसी हादसे को देखते हुए मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के निर्देश पर दिन मंगलवार को मड़िहान नक्सल सीओ अजय कुमार राय ने अहरौरा थाना क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा पंडालो में पहूंचकर जांच पड़ताल किया।

पंडालो में रखे पर्याप्त मात्रा में पानी व बालू का निरीक्षण कर बताया की आयोजक ट्रैक्टर-ट्राली से मूर्ति विसर्जन करने नहीं लेकर जाएंगे, जिससे दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। अगर कोई भी ऐसा करते समय पाया गया है तो  आयोजकों को खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान निरीक्षण करते समय थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह व नगर चौकी प्रभारी सदानन्द सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!