धर्म संस्कृति

श्रीराम राज्याभिषेक कार्यक्रम के साथ 15 दिवसीय रामलीला मंचन का हुआ समापन

अहरौरा, मिर्जापुर।
पंद्रह दिवसीय रामलीला महोत्सव का समापन श्री राम राज्याभिषेक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। साथ ही विधिवत राजगद्दी के लीला का आयोजन किया गया। रविवार की रात नगर के एतिहासिक चौक चौराहे पर राजगद्दी के लीला का आयोजन किया। प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के लीला को देखने के लिए लीलाप्रेमियो की भीड़ उमड़ पड़ी।
प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक करने के लिए व्यास शिरीष चंद्र ने कुलगुरू वशिष्ठ को बुलाया। कुलगुरू वशिष्ठ द्वारा राज तिलक लगाकर प्रभु को मुकुट पहनाया गया। इसके बाद नगरवासियों में प्रभु श्री राम को तिलक लगाने के लिए भक्तो की भीड़ लालायित नजर आईं हर कोई प्रभु को तिलक लगाकर आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक नजर आ रहा था।
महिलाएं राजतिलक के दौरान मंगलगायन करती हुई नजर आ रही थी। अध्यक्ष कुमार आनंद ने पंद्रह दिनों तक चले रामलीला को सकुशल संपन्न कराने पर सभी सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए प्रभु श्रीराम के जीवन शैली पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान पंकज उपाध्याय, डा अशोक शर्मा, बृजेश, पुण्य, विकास, अनिल, रवींद्र, शिरीष, अभिषेक, धीरज, अश्वनी, कान्हा, राहुल, कामेश्वर, कन्हैया, दिव्यांश सहित अन्य उपस्थित उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!