एजुकेशन

शिक्षा की दीप जलाएंगे, बाल मजदूरी मिटाएंगे: आशीष गुप्ता

0 मोटिवेशन एंड लर्निंग कैंप का किया शुभारंभ
मिर्जापुर। 
 हर बच्चे की शिक्षा तक पहुंच हो और उन्हें बेहतर शिक्षा मिले। इस उद्देश्य से गुडवीव बालमित्र समुदाय कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुकरौठी और रसुलहां में मोटिवेशन एंड लर्निंग कैंप का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन ग्राम प्रधान आशीष कुमार गुप्ता ने समुदाय के लोगो के उपस्थिति मे किया।
  प्रधान आशीष कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति के जीवन को उज्जवल बनाने का बेहतर साधन है। शिक्षा से ही हम जीवन में कुछ अच्छा प्राप्त कर सकते हैं और गुडवीव संस्था द्वारा समुदाय में बच्चों की  बेहतर शिक्षा के लिए जो कदम उठाया गया है, वो प्रशंसनीय है क्योंकि इसमें हर तबके के बच्चे आकर निःशुल्क अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
गुडवीव के क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि संस्था जो बालमित्र समुदाय बनाने का संकल्प लिया है, उसमें मोटिवेशन एंड लर्निंग कैंप बहुत ही अहम भूमिका निभाएगी और बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ नियमित स्कूल जाने के लिए प्रेरित करेगी जिससे की वो आत्मविश्वास के साथ जीवन में हर चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ सके।
     SMC सदस्य रिंकी सरोज ने संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि संस्था समुदाय में शिक्षा का माहौल बना रही है जो बच्चों के लिए काफी अच्छा है।
   इस दौरान क्षेत्राधिकारी हीरामणी, निशा साहू, उषा यादव, चंद्रभूषण, कविता मौर्या, किरन मौर्या, नीलम चौहान, पूजा देवी, ज्योति पटेल, रिशु मौर्य, सरोज पटेल, मीरा देवी आदि ने सहयोग किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!