मिर्जापुर।
मंगलवार को महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 05 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कृत कर्मचारियों में विपुल कुमार राय/स्टेशन मास्टर/चकेरी/प्रयागराज मण्डल, भीम सिंह, ट्रैक मेन्टेनर/बिदनपुर/प्रयागराज मण्डल, शान्तनु पुरोहित, स्टेशन प्रबन्धक/जीरोन/झांसी मण्डल, लोकेश, ट्रैक मेन्टेनर/पलवल/ आगरा मण्डल, चन्दन सिंह, स्टेशन अधीक्षक/मनौरी/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।
चन्दन सिंह, को सितम्बर माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। श्री चन्दन सिंह ने ड्यूटी के दौरान गाड़ी सं. 14038 का निरीक्षण करते हुए इंजन से 6ठें कोच का एक्सल बाक्स कवर मिसिंग रिपोर्ट किया। गाड़ी को बम्हरौली मेन लाइन में रोक कर जांच की तथा सावधानीपूर्वक सूबेदारगंज लाया गया तथा क्षतिग्रस्त कोच की जगह दूसरा कोच लगाया गया। इस प्रकार इन्होंने सतर्कता एवं पूर्ण लगन के साथ अपनी ड्यूटी के दौरान सराहनीय कार्य किया। इस अवसर पर श्री चन्दन सिंह की पत्नी को धन्यवाद संदेश भेजकर महाप्रबंधक ने पूरे परिवार का आभार व्यक्त किया।