चुनार, मिर्जापुर।
सोमवार को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरेवा व जमालपुर के बीच सड़क के किनारे शव मिला था। जिसके सम्बन्ध में वादी डब्लू आदिवासी पुत्र सीताराम आदिवासी निवासी रैपुरिया थाना चुनार द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-295/22 धारा 147,302,201 भादवि बनाम मन्नू सोनकर आदि 5 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिये गये थे। निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद 4 अभियुक्तों मन्नू, संजय, नरायन व रामू सोनकर को थाना चुनार क्षेत्र से गिरफ्तार कर कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि मृतक धर्मेन्द्र अपने अऩ्य 2 साथियों के साथ मन्नू सोनकर के घर में चोरी के नीयत से प्रवेश कर रहा था तभी मन्नू सोनकर तथा उसके घर वालो को पता चल गया और घर वाले शोर मचा कर तीनो को दोड़ाये थे। धर्मेन्द्र पकड़ा गया तथा अन्य 02 साथी मौके से भाग निकले थे। धमेन्द्र को मन्नू सोनकर व उसके घर वालों द्वारा मारपीट किया गया जिससे धर्मेन्द्र उपरोक्त की मृत्यु हो गयी।
मन्नू सोनकर पुत्र स्व0 बेचन सोनकर निवासी बरेवा थाना चुनार जनपद मीरजापुर उम्र करीब 52 वर्ष, संजय सोनकर पुत्र खन्नू सोनकर निवासी बरेवा थाना चुनार जनपद मीरजापुर उम्र करीब 35 वर्ष औऱ नरायन उर्फ राजेश सोनकर पुत्र खन्नू सोनकर निवासी बरेवा थाना चुनार जनपद मीरजापुर उम्र करीब 30 वर्ष औऱ रामू सोनकर पुत्र खन्नू सोनकर निवासी बरेवा थाना चुनार जनपद मीरजापुर उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफतार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चुनार त्रिवेणी लाल सेन मय टीम शामिल रहे।