News

खनन पट्टा स्वीकृति को लेकर संपन्न हुई लोक सुनवाई

अहरौरा, मिर्जापुर।
पट्टी कला में स्थित खनन पट्टा स्थल पर पट्टाधारक द्वारा खनन कार्य किए जाने से पूर्व पेयजल की व्यवस्था, पानी का छिड़काव, वृक्षारोपण, चारो ओर कटिले तारो से घेराव, प्रवेश व निकास द्वार, के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार की मांग आयोजित लोक सुनवाई में लोगो ने उठाई। जिस पर पट्टाधारक ने अपनी सहमति जताई और लोगो की मांगों को जल्द ही पूरा कराने का आश्वासन दिया।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शुक्रवार की शाम पट्टी कला में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई का आयोजन किया। एडीएम नमामी गंगे अमरेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में लोक सुनवाई शुरू की गई।
पट्टाधारक अजीजुद्दीन को पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई में उपस्थित लोगों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान नपा चेयरमैन गुलाब मौर्या, आनंद कुमार, इरशाद आलम, मुरारी यादव, साहिद, सहित अन्य उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!