एजुकेशन

स्काउट प्रार्थना स्काउट गाइड के अंदर सेेेवाभाव का सन्देश देता है, स्काउट गाइड करें आत्मसात: गजेन्द्र प्रताप सिंह

0 ब्लाक प्रमुख ने किया डिग्री कॉलेजों के स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन
मिर्जापुर। 
एसएसपीपीडी पीजी कॉलेज तिसुही मड़िहान एवं राम खेलावन सिंह पीजी कालेज के बीएड विभाग के चल रहे पांच दिवसीय बी.एड., डी. एल.एड. संस्थानों में अध्ययनरत छात्र, अध्यापक एवं छात्रा, अध्यापिकाओं के अनिवार्य स्काउटिंग गाइडिंग प्रशिक्षण के अंतरगत सत्र का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्पेशल इंट्रोड्क्टरी कोर्स शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख राजगढ़ गजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा माँ सरस्वती का पूजन अर्चन दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस अवसर पर स्काउट/गाइड के द्वारा सरस्वती गीत, स्वागत गीत एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षक, कालेज के स्टाफ एवं प्राचार्य द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा कॉलेेेज परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
मुख्य अतिथि ने स्काउट गाइड को संबोधित करतेेे हुए कहा कि स्काउट प्रार्थना “परोपकारी हमें बनाना दया के सिंधु दया के सागर” प्रत्येक स्काउट गाइड के अंदर सेेेवा भाव का समावेेश करता हैै। प्रशिक्षण का व्यवहारिक जीवन में उपयोग अति आवश्यक है। उन्होंन कहा कि स्काउट गाइड का झंडा गीत “त्रिदल कमल नीत 3 प्रतिज्ञाओं की याद दिलाता” को आत्मसात करते हुए सेवा भाव को आगे बढ़ाते रहना है।
  अवसर पर विशिष्ट अतिथि बेचन सिंह जिला कमिश्नर भारत स्काउट गाइड, अनिल कुमार, प्रशिक्षक शम्भू नाथ सिंह, सुरेश कुमार शर्मा, अनिल कुमार सिंह, कालेज के स्काउट गाइड प्रभारी नील रतन सिंह, प्राचार्य डॉ० राकेश कुमार, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ रवि भूषणा तिवारी, राजू शर्मा, अनिल कुमार सिंह उर्फ ग्रीन गुरु, दीप नारायण सिंह  आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!