पडताल

मिर्जापुर की सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री ने जिला मण्डलीय अस्पताल पहुॅचकर डेंगू वार्ड का किया निरीक्षण

0 एन्टी लारवा छिड़काव के साथ ही बचाव के प्रति लोगो को किया जाय जागरूक- अनुप्रिया पटेल

0 जिस क्षेत्र से अधिक डेंगू मरीज पाये जा रहे है उस क्षेत्र को चिहिन्त कर बरतें सतर्कता

0 भर्ती मरीजो व उनके तीमारदारों से वार्ता कर व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

मिर्जापुर। 

मीरजापुर की सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग अनुप्रिया पटेल ने रविवार दोपहर लगभग 12ः30 बजे मण्डलीय जिला अस्पताल पहुॅचकर डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। केन्द्रीय मंत्री द्वारा निरीक्षण के दौरान डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके अभिभावको से वार्ता कर अस्पताल से मिल रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्राचार्य मेडिकल कालेज डाॅ आर0बी0 कमल एवं एस0आई0सी0 डाॅ अरविन्द सिंह को निर्देशित करते हुये कहा कि भर्ती मरीजो को समय से चिकित्सको के द्वारा इलाज, देखभाल व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिस ग्रामसभा/वार्ड/क्षेत्र से डेंगू के अधिक मरीज अस्पताल में आ रहे हो ऐसे क्षेत्रो को विशेष रूप से चिहिन्त करते हुये वहाॅ पर मलेरिया दवा एवं एन्टी लरवा दवा का छिड़काव कराने के साथ ही वहाॅ के नालियों की बेहतर सफाई सुनिश्चित करायी जाय तथा स्थानीय लोगो को डेंगू रोग के बचाव व रोकथाम के दृष्टिगत जागरूक भी किया जाय। उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त जनपद के प्रत्येक क्षेत्रो में फागिंग करायी जाय तथा लोगो को कूलर, फूलदान, पशु, पंच्छी के पानी के बर्तन आदि को नियमित रूप से साफ करने तथा मच्छर के काटने के बचने मच्छरदानी लगाने आदि के बारे में जागरूक किया जाय।

केन्द्रीय मंत्री ने मौके पर उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कहा कि वर्तमान में मण्डलीय जिला अस्पताल में डेंगू मरीज के सुविधाओं के लिये 149 बेड आरक्षित किये गये है। उन्होने कहा कि डेंगू व मलेरिया के मरीज बढ़ रहे है, परन्तु अभी पूरे बेड भरे नही हैं।

उन्होने कहा कि निरीक्षण के दौरान कई मरीजो व उनके तीमारदारों से वार्ता भी की गयी, उन लोगो के द्वारा बताया गया कि अस्पताल में चिकित्सको व स्टाफ के द्वारा पूरा ध्यान दिया जा रहा है कई मरीजो के हालत में सुधार भी आया हैं। उन्होने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित भी किया गया है कि ऐसे स्थानों को चिहिन्त करे जहाॅ से ज्यादा मरीज आ रहे है उसमें डेंगू के बचाव के लिये जितने उपाय है उसको उपलब्ध कराते हुये जागरूकता अभियान चलायें।

केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि अस्पताल में यदि किसी प्रकार की असुविधा हो तो उसे उन्हें तत्काल अवगत कराया जाय उसकी व्यवस्थाए सुनिश्चित करायी जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष अपना दल इं0 राम लौटन बिन्द के अलावा उदय पटेल, अशोक पटेल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ बी0के0 चैधरी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मुकेश प्रसाद, व अन्य चिकित्सक उपस्थित रहें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!