मिर्जापुर।
जिले के पहाड़ी विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भंवरख से बुनियादी शिक्षा प्राप्त करते हुए देश की सबसे बड़ी परीक्षा आईआरएस पास करके इनकम टैक्स विभाग में कमिश्नर पद पर कार्यरत अरविंद कुमार सिंह एवं केवी पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज में प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह शुक्रवार को अपने पुरातन विद्यालय पहुंचे।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक एवम विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजनाथ तिवारी ने इन्कम टैक्स कमिश्नर IRS अरविंद कुमार सिंह एवं एसोसिएट प्रोफेसर के बी कॉलेज मिर्जापुर अशोक सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय में आकर दोनों पुरातन छात्र विद्यालय के बच्चों से मिले और बच्चों को इस विद्यालय से जुड़े हुए बचपन की यादों को साझा किया। बच्चों से प्रश्न पूछे, जिसका बच्चों ने सही सही जवाब8 दिया। यहाँ की शिक्षा और विद्यालय प्रांगण व्यवस्था की उन्होंने तारीफ भी की। विद्यालय को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
अच्छे विद्यालय परिवेश और शिक्षण व्यवस्था के लिए दोनो लोगों ने प्रधानाध्यापक राजनाथ तिवारी और पूरे विद्यालय स्टाफ द्वारा बच्चों के हित में किए जा रहे प्रयासों की बहुत ही प्रशंसा की।विद्यालय को ग्राम प्रधान सुनील कुमार सिंह का विशेष सहयोग प्राप्त होता है।