चुनार, मिर्जापुर।
नगर के बालू घाट स्थित गंगा तट पर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को देर शाम राज्यसभा सांसद राम सकल ने कमलेश कुमार ‘कंवल’ द्वारा रचित “एक मानव – नेक मानव” और “करुणालय” पुस्तक का लोकार्पण किया। लोकार्पण के दौरान अवकाश प्राप्त मेजर कृपा शंकर सिंह, लेखक कमलेश कुमार सहित अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि “करुणालय” पुस्तक में भगवान बुद्ध के जीवन को तीन भाग में बांटा गया है। भाग एक महाभिनिष्क्रमण तक दूसरे भाग में ज्ञान प्राप्ति तक और तीसरे भाग में महापरिनिर्वाण तक का चित्रण किया गया है वहीं “एक मानव – नेक मानव” पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित है जो तीन भागों में है। प्रथम भाग में उनके जन्म से मुख्यमंत्री तक, भाग दो में उनके प्रधानमंत्री का प्रथम कार्यकाल और तीसरे भाग में प्रधानमंत्री के रूप में उनके दूसरे कार्यकाल का वर्णन है।
लेखक नगर के पीडीएनडी इंटर कालेज में बतौर शिक्षक कार्य कर चुके हैं। इस अवसर पर पं0 शशि कांत मिश्र, डा0 सत्यवान श्रीवास्तव, गजेंद्र सिंह प्रमुख राजगढ़, डा0 संतोष सिंह, पुलिस उपाधीक्षक चुनार रामानन्द राय, थाना प्रभारी निरीक्षक चुनार त्रिवेणी लाल सेन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व नागरिक उपस्थित रहे।