मिर्जापुर

गंगा नदी में बने टापू पर विधायक व जिलाधिकारी ने किया योग

 
भास्कर ब्यूरो,  मिर्जापुर। 
विश्व योग दिवस पर नगर के पक्काघाट के सामने चारों तरफ जल से घिरे गंगा की रेती पर योग साधकों के साथ जिलाधिकारी अनुराग पटेल, नगर विधायक  रत्नाकर मिश्र,
नगर मजिस्ट्रेट पंकज समेत तमाम साधकों ने योग किया । माँ गंगा की कृपा से बने धरातल पर योग का आयोजन योगी भोलानाथ ने किया था। इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्वस्थ रहने के लिए सबको योग करने की नसीहत दी। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने भारत की प्राचीन धरोहर को एक बार फिर समाज के बीच लाने वाले  रामदेव को शुभकामना व्यक्त किया। उन्होंने भारत की धरोहर को संरक्षित रख कर विश्व स्तर पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनहितकारी विचारों की सराहना की।
सूर्योदय के पूर्व ही  मां गंगा की कृपा से निर्मित जमीन पर सैकड़ों की तादाद में योग साधकों ने स्वस्थ रहने के लिए योग किया।  भोर से ही चारों तरफ जल से घिरे योग स्थल पर पहुंचने के लिए लोग नावों का सहारा लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे थे।  स्वच्छ और निर्मल वातावरण में सभी आसन जमा कर बैठ गए।  योगाचार्य भोलानाथ एवं योगी ज्वाला प्रसाद ने भारत माता एवम गंगा मैया की जयकारे के साथ भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया।   कार्यक्रम स्थल पर सरकारी मोटर बोट से पहुंचे जिलाधिकारी अनुराग पटेल नगर विधायक  रत्नाकर मिश्र भाजपा जिला अध्यक्ष बालेंद्र मणि त्रिपाठी,  विधायक प्रतिनिधि चंद्रांशु गोयल,   नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा आदि ने साधकों के साथ  योग किया। इस अवसर पर जिला युवा समन्वय शमीम बेगम सहित तमाम महिला पुरूष योग साधक रहे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: जीआईसी ग्राउण्ड पर “करो योग ,रहो निरोग” का कार्यक्रम
0 डीएम सीडीओ एवं जनप्रतिनिधियो संग साधको ने किये योग प्राणायाम 
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। 
 भाजपा के प्रदेश मंत्री संजय रॉय ने योग साधकों को योग के बारे में बताया कि आप निरोग रहने के लिए दवा का प्रयोग कम करें क्योंकि इससे साइड इफेक्ट का खतरा बना रहता है,  जबकि योग करने से आपको कोई भी खतरा नही है और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है, योग हर रोग का एक इलाज है इसलिए  आप सभी लोग अपने-अपने घरों में योग कीजिए और अपने घर वालों को भी  योग करवाएं इससे आपका पुरा परिवार सुखमय जीवन व्यतीत करेगा। इससे पूर्व डीएम, सीडीओ, विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी सहित मंचासीन अतिथियो के साथ नगर के हजारो साधको ने योग एवं प्राणायाम का अभ्यास किया।
इस दौरान कार्यक्रम में  जिला अध्यक्ष नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल,  बालेंदु मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी अनुराग पटेल जी, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सिंह, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा जी, सी.डी.ओ. श्रीमती प्रियंका निरंजन, नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, पत्रकार विमलेश अग्रहरि, केजी वर्मा सहित हजारो योग साधक लोग उपस्थित रहें।
जेडी कामता राम पाल ने किया पौधरोपण
 भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
 गुरूवार को चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज मिर्ज़ापुर के खेल मैदान में आयोजित योग समारोह के पश्चात परिसर में ही स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक, विंध्याचल मंडल, कामता राम पाल के आवासीय परिसर में गुग्गुल के पौध का रोपण  जे .डी  द्वारा किया गया। पौध रोपण के समय डॉ .प्रेम शंकर सिंह, पवन सिंह, के. एम. शुक्ल,चंद्र कांत,रिकेश,सूर आलम, विजय कुमार , स्काउट तथा प्रतिभा, गाइड साथ मे थे। इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने वैद्य सरजू प्रसाद औषधालय के डॉ. श्याम जी को अशोक का पौध उपहार स्वरूप देते हुए कहाकि योग रखे निरोग, पौध भगाए रोग।
चुनार नगर मे विधायक अनुराग ने किया योग
भास्कर ब्यूरो, चुनार(मिर्जापुर)।
अंतरष्ट्रीय योग दिवस पर पूर्व
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चुनार नगर के किला ग्राउंड पर विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। योगी रामध्यान आर्य ने योग शिविर में भाग लेने आए सैकड़ों महिला पुरूष एवं युवाओं को योग के विभिन्न आसनों के बारे में जानकारी देते हुए उससे मानव शरीर पर होने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान किया। इसके साथ ही शिविर में मौजूद लोगों को सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम विलोम, मूयर आसन, भ्रामरी सहित दर्जनों योग आसनों एवं उनको करने से होने वाले फायदे के बारे में बताया। योगाचार्य रामध्यान आर्य ने बताया कि प्रतिदिन  कुछ देर भी नियमित योग किया जाय तो मनुष्य अनेक आम बीमारी से अपने को बचाने में कामयाब हो सकता है। शिविर का शुभारंभ विधायक अनुराग सिंह ने किया। जिसमें उप जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी सहित अनेक आम और विशेष लोगो ने भाग लिया।
तहसील और थाना समेत मडिहान क्षेत्र में सम्पन्न हुआ योग शिविर।
भास्कर ब्यूरो, मड़िहान(मिर्जापुर)।
अंतरष्ट्रीय योग दिवस पर पूर्व आयोजित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को सुबह सात बजे से तहसील क्षेत्र के बिभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में योग शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ।तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी सविता यादव व मड़िहान कोतवाली में इंस्पेक्टर बीएस पटेल के नेतृत्व में उपस्थित कर्मचारी, अधिवक्ता, अध्यापक, पुलिस के जवानों ने योगगुरु श्रीपति योगी, सर्वजीत तथा माला सिंह के साथ योगाभ्यास में प्रतिभाग किया। निरोग व स्वास्थ्य रहने के लिए योगगुरु ने सलाह दिया कि योग के साथ साथ खानपान पर विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है। बड़े से बड़ा रोग योग से दूर भगाया जा सकता है। भोजन के आधा घंटा पहले व बाद में पानी पीना चाहिए। भोजन के तत्पश्चात पानी पीना जहर के समान है। इस अवसर पर तहसीलदार रामजीत मौर्या, नायब तहसीलदार उमेशचंद, आरके विजय श्रीवास्तव, राममूरत, यूके चौबे आदि तहसील कर्मचारी, अधिवक्ता, अध्यपाक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!