स्वास्थ्य

ड़ेंगू से बचाव: वार्डोे मे भ्रमण कर ईओ अंगद गुप्ता ने चलाया जागरुकता कार्यक्रम

 ◆ सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर सफाई नायक को लगाई फटकार

मिर्जापुर।

अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता रविवार की सुबह वार्ड के सभासद पालिका के अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ भटवा कि पोखरी वार्ड पहुँचे, जहां ईओ ने ड़ेंगू और संचारी रोगों से बचने के लिये लोगो को घर-घर जाकर जागरूक किया। इस दौरान ईओ ने वार्ड के लोगो से घरों और छतों पर जलजमाव न होने, पार्को और बाहर घूमने पर पूरे बाह के कपडे और जूते पहनने की सलाह भी दी।

 इस दौरान लोगो से पानी की टंकी ढकने और फ्रिज की सफाई के साथ खुले बर्तन में रखे पानी को बदलने का भी अपील किया। इस मौके पर ईओ ने कहा कि नगर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत ड़ेंगू और संचारी रोगों के रोकथाम हेतु नगर के सभी वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं। रविवार की सुबह ड़ेंगू और संचारी रोगे से बचाव के लिये वार्ड के लोगो को हैंडबिल देकर सावधानी बरतने अपील की गयी है।

 ड़ेंगू से बचाव के लिये वार्डो में लगातार एन्टी लार्वा और फॉगिंग करायी जा रही है। नालियों की सफाई और कूड़े के उठान समय पर किया जा रहा है। जागरूकता अभियान में वार्ड में गंदगी पाये जाने पर सफाई नायक को फटकार लगाते हुये सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!