एजुकेशन

आदर्श पाठ योजना मे दो विषयो मे राज्य स्तर पर चयनित हुए दयानंद मिश्र

मिर्जापुर।

बेेसिक शिक्षकों को योजनाबद्ध तरीके से शिक्षण कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा वर्ष 2021 के पंचम राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की जनपद स्तर से चयनित पाठ योजनाओं का राज्य स्तर पर मूल्यांकन बाह्य विशेषज्ञों द्वारा कराया गया।

विशेषज्ञों द्वारा पाठयोजनाओं का मूल्यांकन मानकों के आधार पर किया गया। मूल्यांकन के उपरान्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अंग्रेजी, हिन्दी एवं संस्कृत, विज्ञान, गणित, एस०एस०टी० ई०वी०एस० एवं हमारा परिवेश हेतु निम्नवत् शिक्षक / शिक्षिकाओं की पाठयोजनाओं का चयन किया गया। मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जनपदो से प्राथमिक वर्ग मे 49 और पूर्व माध्यमिक वर्ग मे 31 शिक्षक चयनित हुए है।

प्राथमिक वर्ग मे मिर्जापुर जनपद के पहाडी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सिद्धी मे कार्यरत प्रधानाध्यापक दयानंद मिश्रा अंग्रेजी और गणित विषय मे राज्यस्तर पर चयनित हुए है। वही उच्च प्राथमिक वर्ग मे इसी ब्लाक के राजेश कुमार सिंह सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय बेदौली विज्ञान विषय मे राज्यस्तर पर चयनित हुए है। दोनो ही शिक्षको की आदर्श पाठ योजना की सराहना हो रही है।

।

 चयनित पाठयोजना तैयार करने वाले शिक्षक/ शिक्षिकाओं के पुरस्कार/प्रमाण पत्र वितरण की सूचना सम्बन्धित जनपद के प्राचार्य / उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उ०प्र० के माध्यम से प्रेषित की जाएंगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!