मिर्जापुर।
शुक्रवार को गुडवीव बालमित्र समुदाय कार्यक्रम के अन्तर्गत पू. मा. वि. नई बाजार में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन प्रधानाचार्या फरखंदा मैम ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यापिका अपराजिता गुप्ता ने कहा कि नियमित अभ्यास से ही बच्चे सफलता पा सकते हैं। अतः बच्चों को नियमित स्कूल भेजें साथ ही साथ स्कूल से जाने के बाद स्कूल में बच्चों ने क्या पढ़ा ये भी पूछे। साथ ही बच्चों का शैक्षिक स्तर भी अभिभावकों के साथ शेयर किया।साथ ही स्कूल में मीना मंच में बच्चों द्वारा बनाए गए कलाकृतियों को भी अभिभावकों को दिखाया।
इसी क्रम में गुडवीव के क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि बेहतर शिक्षा के लिए और समुदाय को बाल मैत्री बनाने के लिए आवश्यक है कि समुदाय और स्कूल साथ मिलकर कार्य करें और 6-14 वर्ष के सभी बच्चों के नामांकन के साथ साथ बच्चे नियमित स्कूल जाएं और उन्हें बेहतर शिक्षा मिले यह सुनिश्चित करें। साथ ही स्कूल में होने वाले बाल संसद चुनाव की योजना अभिभावकों से शेयर करते हुए उन्हें उस अवसर पर आमंत्रित किया। बैठक में उपस्थित अभिभावक माया देवी ने बताया कि इस समय स्कूल की शिक्षा व्यवस्था काफी अच्छी है और बच्चे अच्छे से सीख रहे हैं। बैठक का आयोजन गुडवीव टीम के चंद्रभूषण सरोज और कविता मौर्या ने किया।