मिर्जापुर।
रेहड़ी पटरी दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत दिये जा रहे लोन का लक्ष्य सरकार द्वारा बढ़ा दिया गया है। नगर पालिका क्षेत्र में कार्य करने वाले रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के साथ, फेरी करने वालो, सैलून, सिलाई-कढाई करने वाली महिलाओं, माला-फूल बेचने सहित तमाम लोगो नगर पालिका कार्यालय में दस हजार लोन का ऑनलाइन किया जायेगा। अभी तक पालिका द्वारा कुल चार हजार से ऊपर लाभार्थियों का पीएम स्वनिधि के अंतर्गत ऑनलाइन कर बैंक से लोन दिलवाया गया था।सरकार के निर्देश पर 235 नये और रेहड़ी-पटरी दुकानदारों का लोन कराने का रास्ता साफ हो गया है।
इसके लिये पालिका कार्यालय में दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आधार कार्ड और बैंक पास की फोटोकॉपी लाना होगा। आवेदन के दौरान आवेदक के मोबाईल पर ओटीपी भी जायेगी, जिसके के लिये मोबाइल भी लाना आवश्यक होगा। इसके साथ जिनका वेंडर कार्ड नही बना है,उसको बनवाने के लिये दो सौ रुपये भी देने होंगे। सरकार द्वारा छोटे लोन देकर रेहड़ी-पटरी दुकानदारों आर्थिक सहयोग किया जा रहा है। इस मौके पर ईओ अंगद गुप्ता ने कहा कि पीएम स्वनिधि के अंतर्गत रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के लिये लोन करने के लक्ष्य को बढ़ाया गया है। 235 नये लोगो का अब पालिका कार्यालय पर आवेदन किया जायेगा, जिसके लिये संबंधित दस्तावेज को लाना होगा। जिन लाभर्थियों ने दस हजार लोन चूकता कर दिया है। उन्हें बीस हजार का लोन बैंक द्वारा दिलाया जा रहा है। इसके साथ बीस हजार लोन चुकता कर लेने वालों को पचास हजार लोन का आवेदन किया जा रहा है।
एन्टी लार्वा के छिड़काव के साथ लोगो को डेंगू के प्रति बचाव को लेकर किया जागरूक
मिर्जापुर।
ड़ेंगू के प्रकोप को देखते हुये अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को भी नगर के कई वार्डो में कर्मचारियों के मदद से एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया गया। सैनिटाइजेसन करने वाली बड़ी मशीनो से भी वार्डो में एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है।ड़ेंगू एवं संचारी रोगों से बचने के लिये लोगो को हैंडबिल देकर जागरूक भी किया जा रहा था। नगर में ड़ेंगू मरीजो के घर और उनके आस-पास क्षेत्रों में भी प्रतिदिन एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। पांच वार्डो में प्रतिदिन फॉगिंग का कार्य भी कराया जा रहा हैं।