News

शौचालय दिवस पर सजे नगर के सभी शौचालय: नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल और ईओ अंगद गुप्ता ने कई शौचालय का किया निरीक्षण

■ शौचालय के प्रयोग को लेकर स्थानीय लोगो को किया जागरूक
मिर्जापुर।
विश्व शौचालय दिवस पर नगर के सभी शौचालयों की साफ-सफाई कर उनकी सजावट की गयी थी। शनिवार की दोपहर जहा नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कई शौचालयों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवालय से पहले शौचालय का नारा दिया था। प्रधानमंत्री की सोच है घर मे शौचालय हो। इसके लिये स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश मे करोड़ों व्यतिगत शौचालय बनवाये गये है। स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने और खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के घर-घर शौचालय बनाये गये है।
इसके साथ ही सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण भी बड़े पैमाने पर किया गया है। महिलाओं के लिये भी पिंक शौचालयों भी बनाये गये है।2014 के बाद देश मे सफाई और शौचालय प्रयोग करने को लेकर जागरूकता बढ़ी है। मीरजापुर में भी आठ हजार से ज्यादा व्यतिगत शौचालय और नगर में कई सार्वजनिक,सामुदायिक और पिंक शौचालय का निर्माण कराया गया है। आज विश्व शौचालय के दिवस पर नगर के सभी शौचालयों की सजावट कर साफ-सफाई दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है। ईओ अंगद गुप्ता ने भी कई शौचालयों का निरीक्षण कर स्थानीय लोगो को शौचालय के प्रयोग को लेकर लोगो को जागरूक भी किया। इस मौके पर ईओ ने कहा कि शौचालय दिवस पर नगर के सभी शौचालयो की साफ-सफाई करवाकर उनकी सजावट की गयी थी।
सुबह शौचालय का प्रयोग करने आने वाले लोगो को सम्मानित भी किया गया है। स्थानीय लोगो को खुले में शौच न करने और शौचालय के प्रयोग को लेकर जागरुक भी किया गया है। शौचालय के प्रयोग से संक्रामक रोग से मुक्ति मिलती है।नगर की सभी शौचालय जिनकी देख-रेख सुलभ और अगम फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। समय-समय पर इन संस्थाओं के शौचालयों रखरखाव का औचक निरीक्षण किया जाता है। दोनों संस्थाओं को शौचालय में प्रतिदिन साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। नगर के सभी शौचालय मूलभूत सुविधाओं से लैस है। इनमें फीडबैक मशीन, इन्सुलेटर, पैड वेंडिंग मशीन के साथ हैंडवाश, मिरर सहित अन्य सुविधाएं दी गयी है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!