मिर्जापुर।
19 नवम्बर को 2700 वें दिन अनवरत पौधरोपण के क्रम में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर खेल क्रान्ति अभियान के तहत विकसित किये जा रहे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मे खेल मैदान के किनारे खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2700 वें दिन के क्रम मे विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर बृहद पौध रोपण के क्रम में आम, अमरूद, नीबू, सहतुत, सागौन, अकेल्फा, गुड़हल, सुदर्शन व केवड़ा के पौध का रोपण खेल मैदान के किनारे विद्यालय के शिक्षक गण, गुप्तेश सिंह, घनश्याम, अवधेश राम, आदित्य जायसवाल, अशोक कुमार, उमेश सिंह, शौरभ श्रीवास्तव, सूर्य प्रताप पटेल व छात्र, सूर्यान्श पांडेय, संतोष गुप्ता, ताड़केश्वर तिवारी, शनि कुमार, कमलेश्वर, सूरज यादव, गुलशन, रमन कुमार, आशीष यादव, घनश्याम तथा छात्राएं, रागिनी, रोशनी, प्रतिम, प्रियंका, रीता, सुमन, अनुराधा, काजल, प्रमिला व परिचारक अनुज कुमार के साथ ग्रीन गुरु ने किया। ग्रीन गुरु ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।