जन सरोकार

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने जनसंवाद कार्यक्रम में जनपदवासियों की समस्याओं का किया निस्तारण

मिर्जापुर।

अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने रविवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित सांसद जन संपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों से मुलाक़ात की एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिए। जनसंवाद के दौरान शबरी फटका, कटरा कोतवाली की रहने वाली एक महिला ने माननीय मंत्री जी से मुलाकात कर बताया कि मेरी लड़की 1 माह से गायब है। लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं किया। इस प्रकरण में मंत्री जी ने तुरंत फोन के जरिए वरिष्ठ अधिकारी से बात कर नाराजगी दर्ज करते हुए इस प्रकरण पर तुरंत एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, रमेश पटेल, आनंद सिंह पटेल, दुर्गेश पटेल, रामवृक्ष बिंद, उदय पटेल, हेमंत कुमार बिंद, राधेश्याम पटेल, राजकुमार पटेल, गुलाब बहादुर पटेल, सिद्धार्थ सिंह, विकास सोनकर, सुरेश पटेल, धनंजय सिंह पटेल, विजय शंकर केसरी, आलोक पटेल, पवनेश पटेल, गौरव पटेल, अखिलेश बिंद, जनार्दन कोल, लालजी मौर्या, डॉ श्याम कुशवाहा, शिव प्रसाद सिंह, पिंटू अग्रहरि, कपिल कुमार डॉ कुंदन पटेल, अभिषेक सिंह, जय शंकर पटेल, हरिओम पटेल,आमिर खान आदि अनेक लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!