चुनार, मिर्जापुर।
7 यूपी नौसेना एनसीसी नौका अभियान दल, गंगा के रास्ते रविवार 20 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे चुनार थाने के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुचा। कमांडर अरुण राय, कमान्ड अधिकारी, 7 यूपी नौसेना एनसीसी बीएचयू, कैंप कमांडेंट के तौर पर इस नौका अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। इस अभियान दल में नौसेना एनसीसी के 60 कैडेट्स, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर्स, 25 एनसीसी कर्मचारी एवं प्रशिक्षण नौकाएं हिस्सा ले रहे हैं। नौका अभियान दल इन प्रशिक्षण नौकाओं में सेलिंग करते हुए गंगा नदी के रास्ते सात अलग अलग स्थानों पर रात्रि पड़ाव करते हुए २२ नवंबर की शाम को रविदास घाट, वाराणसी तक पहुंचेंगा। कमाण्डर राय ने बताया कि अभियान दल का मुख्य उद्देश्य जन कल्याण नीतियों एवं जन जागरुकता करने वाले संदेश को जन जन तक पहुचाना है! कमांडेंट ने बताया कि नौसेना एनसीसी नौका अभियान दल को छठा रात्रि पडाव स्थल चुनार पहुचने पर दल की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ब्यवस्था सराहनीय रही।