0 डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल का “अभ्युदय” थीम पर आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न
मीरजापुर।
नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रविवार की रात्रि बड़े ही धूम धाम से मनाया गया | “अभ्युदय” थीम पर आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों तक इस बात को पहुँचाना था की जीवन में शिक्षा के साथ संस्कार भी बहुत आवश्यक है | जब इन दोनों का विद्यार्थी जीवन में सामंजस्य हो तब ही विद्यार्धी का उत्तोरत्तर विकास संभव है |
कार्यक्रम की शुरुआत भारत के वरिष्ठ सदन राज्यसभा के सांसद माननीय राम शकल जी, जनपद मीरजापुर के मझवां विधानसभा सीट से विधायक माननीय डॉ. विनोद बिन्द जी, माँ विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मीरजापुर के प्राचार्य डॉ आर बी कमल जी, नगरपालिका मीरजापुर के अध्यक्ष माननीय मनोज जायसवाल जी एवं विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने श्री गणेश जी एवं माँ विंध्यवासिनी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राम शकल जी ने विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की ऐसे शिक्षा प्रेरक और संस्कार पूर्ण कार्यक्रम से ही विद्यार्थियों का सम्पूर्ण व्यक्तित्व निखरता है | उन्होंने विद्यालय के अनुशासन एवं कुशल प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा की जिस तरह का मौहाल एवं शिक्षा डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों को प्रदान किया जा रहा है उससे निश्चित ही विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल होगा |
कार्यक्रम में किंडरगार्टन विंग के बच्चों ने एक से बढ़कर एक थीम बेस्ड कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें “गणेश वंदना”, “लाइफ आफ्टर कोविड “, “स्टॉप चाइल्ड लेबर”, “पेरेंट्स और विद्यार्थियों के बीच कउआली ” आदि प्रमुख थे | जूनियर और सीनियर क्लास द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भी अतिथियों ने खूब तारीफ़ की | इन कार्यक्रमों में “महाभारत”, “फेलियर इज द फर्स्ट स्टेप टुवर्ड सक्सेस ”, “७५ इयर्स ऑफ़ इंडिपेंडेंस – टाइम तो थिंक एंड एक्ट”,” स्ट्रगल ऑफ़ अ टीचर ”, “ट्रिब्यूट तो लता मंगेशकर जी ” , “देवी स्तुति, ” दाता एक तू ही”, ” सम्बन्ध एवं सामंजस्य” आदि प्रमुख थे |
कार्यक्रम में सत्र 2019-20, 2020-21, 2021-22 के टॉपर बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरुस्कृत किया गया | साथ ही साथ सभी कक्षाओं के मॉनिटर, वाइस कैप्टन, हाउस कैप्टन एवं स्कूल कैप्टन को भी सम्मानित किया गया | माननीय सांसद जी से सर्टिफिकेट और मेडल पाकर बच्चे काफी उत्साहित और प्रसन्न हुए | विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने कहा की डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में स्वच्छ, अनुशासित एवं संस्कारयुक्त परिवेश में बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है जो आने वाले समय में विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी |
डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ एवं प्रीती सर्राफ ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी अध्यापक एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी |
कार्यक्रम में विद्यालाय के सभी अध्यापक एवं स्टाफ को उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए पुरुस्कृत किया गया | मुख्य रूप से टीचर ऑफ़ द ईयर अवार्ड के लिए सपना श्रीवास्तव को, को – ऑर्डिनेटर अवार्ड के लिए करिश्मा केसरवानी, एकडमिक अवार्ड के लिए तनूजा जायसवाल, सरोज शर्मा, प्रियंका गुप्ता, विशाखा श्रीवास्तव, नीलू पाठक, सुमन पांडेय ,राजश्री मैतिन एवं कीर्ति जायसवाल को , विशेष सहयोग के लिए रवि यादव, महेंद्र गुप्ता एवं राजकुमार ससेरा को, क्राफ्ट एक्टिविटी के लिए वैशाली जायसवाल को पुरुस्कृत किया गया |
कार्यक्रम का सफल सञ्चालन राजश्री मैतिन एवं कीर्ति जायसवाल ने किया | इस अवसर पर पद्मश्री अजीता श्रीवास्तव, श्यामसुंदर केसरी, जयेन्द्र चतुर्वेदी, डॉ राजेश मिश्रा, डॉ.आनंद तिवारी, पुष्पेंद्र गुप्ता, शुभम अग्रवाल, रतन सिंह, मुकेश अग्रवाल, शिशिर अग्रवाल, शैलभ खंडेलवाल,डॉ योगेश सर्राफ, मनीष सर्राफ, प्रभात श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव, महेंद्र गुप्ता, राजकुमार कसेरा, रवि यादव आदि लोग उपस्थित थे |