शुभकामनाये

पशु विज्ञान संकाय के प्रथम बैच मे डॉक्टर साक्षी को मिला भारत में प्रथम स्थान

मिर्जापुर।  
राजीव गांधी दक्षिणी परिसर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कृषि विज्ञान संस्थान के अंतर्गत संचालित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय ने अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तत्वाधान में आयोजित स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा-2022 का परिणाम  21 नवम्बर 2022 को घोषित किया गया, जिसमें पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय के प्रथम बैच के छात्रों ने अपनी स्नातक शिक्षा पूरी करके उच्च शिक्षा हेतु आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में संकाय की छात्रा डॉक्टर साक्षी ने पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान अर्जित कर ना केवल अपने शिक्षकों, संकाय और संस्थान का बल्कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय को भी गौरवान्वित किया है।
इसके अलावा संकाय के ही छात्र डॉ. महेश ने देश में चतुर्थ स्थान, डॉ. विपिन ने 38वां, डॉ. शालिनी ने 60वां, डॉ अजय ने 69वां, डॉ. सत्येंद्र ने 78वां एवं डॉ. सुदेश ने 105वां स्थान पाकर अपने संकाय का मान बढ़ाया है। इन विद्यार्थियों ने पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय का नाम देश के अन्य समकक्ष संस्थानों के बीच सुनहरे अक्षरों में लिख दिया है। आप सभी को ज्ञात हो कि ये विद्यार्थी पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय के प्रथम बैच से संबंधित हैं जिनका प्रवेश सत्र 2016-17 में संकाय में हुआ था व इसी वर्ष इन्होंने अपनी डिग्री पूर्ण की। तदनुपरान्त अपनी उच्च शिक्षा हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के परिणाम में संकाय के छात्र छात्राओं की यह उपलब्धि काशी विश्व हिंदू विश्वविद्यालय के स्वर्णिम इतिहास में एक और सोपान साबित होगा।
इस अवसर पर आचार्य प्रभारी, प्रो० विनोद कुमार मिश्र एवं संकाय प्रमुख प्रो० शाहिद परवेज ने चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संकाय अपने छात्र छात्राओं पर गर्व करता है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!