News

केबीपीजी कालेज के छात्र/छात्राओं को एसपी ने किया यातायात नियमो के प्रति जागरूक

मिर्जापुर।
             गुरुवार को नगर के केबीपीजी कालेज  में पुलिस अधीक्षक “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम में कालेज के अध्यापकों, छात्र/छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स  को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत् किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यातायात जागरूकता सम्बन्ध में स्कूली छात्र/छात्राओं  व एनसीसी कैडेट को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात सम्बन्धी नियमों से अवगत कराते हुए पालन करने के लिये जागरूक कर नियमों को पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया, वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी। यह भी बताया गया की यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ को रोका जा सकता है तथा उसमें कमी लायी जा सकती है। ई-चलान ऐप, मैप माई-इंडिया ऐप सहित पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारें में जागरुक करते हुए पुलिस कार्य प्रणाली के बारें में जानकारी दी गयी ।
कार्यक्रम में कालेज के छात्र/छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स द्वारा पूछे गए प्रश्नों का पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा समुचित प्रत्युत्तर देते हुए उत्साहवर्धन भी किया गया। जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाये जाने हेतु स्कूली छात्र/छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट द्वारा यातायात जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रधानाचार्य के साथ हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात प्रभारी सहित कालेज के छात्र/छात्राएं, शिक्षकगण व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!