मिर्जापुर।
आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के आर्थिक स्वावलम्बन हेतु भारतीय स्टेट बैंक एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ‘महा ऋण वितरण मेगा कैम्प का आयोजन सभागार विकास भवन में किया गया। मेगा कैम्प में विकास खण्ड छानबे, नगर सीटी, लालगंज, हलिया एवं पटेहरा कलां के स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी महोदया, श्रीलक्ष्मी वी०एस० द्वारा स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को ऋण धनराशि से नये रोजगार सृजन कर अपनी आय बढ़ाने हेतु प्रेरित करने के साथ किया। जिला विकास अधिकारी द्वारा समूह सदस्यों को बैंक से प्राप्त धनराशि को निर्धारित समय सीमा में किश्त के अनुसार वापस करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके वर्तमान आजीविका गतिविधियों को बढ़ाने साथ नये रोजगार में ही बैंक ऋण की धनराशि प्रयोग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
रीजनल मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक वाराणसी गिरीश द्वारा बताया गया कि समस्त समूहों को कुल 06 लाख रूपये की सी०सी०एल० लिमिट जारी की गयी है, जिसमें प्रथम वर्ष में समूह द्वारा 1.50 लाख रूपय तक धनराशि आहरित की जा सकेगी, द्वितीय वर्ष में यह लिमिट 03 लाख हो जायेगी एवं तृतीय वर्ष में समूह 06 लाख रूपय तक सी०सी० लिमिट से निकाल सकते है। मेगा कैम्प में एस0बी0आई0 विन्ध्याचल द्वारा 18 समूहों का सी०सी०एल० 02 समूह का एकाउन्ट ओपन किया गया, एस0बी0आई0 लालगंज द्वारा 02 समूहों का सी0सी0एल0 16 समूह का एकाउन्ट ओपन किया गया एवं एस0बी0आई0 हलिया द्वारा 14 समूहों का एकाउन्ट ओपन किया गया सहित कुल 20 समूहों को 06 लाख की सी०सी० लिमिट जारी करते हुए कुल 1 करोड़ 20 लाख रूपय ऋण धनराशि वितरित की गयी एवं 32 समूहों के खाते खोले गये।
रीजनल मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि कल दिनांक 27.11.2022 को यह कार्यक्रम एस0बी0आई0 चुनार में भी आयोजित किया जायेगा, जिसमें विकास खण्ड नरायनपुर, जमालपुर, मझवां, सीखड़ एवं पहाड़ी के स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण करते हुए एकाउन्ट ओपन किया जायेगा साथ ही प्रत्येक माह प्रत्येक विकास खण्ड में इस प्रकार के कैम्प आयोजित करते हुए समस्त स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण कर उनका आजीविका सम्वर्धन किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेन्द्र कुमार सोनी जिला मिशन प्रबन्धक द्वारा किया गया जिसमें समस्त जिला मिशन प्रबन्धक, समस्त ब्लॉक मिशन प्रबन्धक समस्त एस0बी0आई0 बैंको के शाखा प्रबन्धक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें।