मिर्जापुर।
मोर्चाघर स्थित विद्युत निगम के मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में मंगलवार को विद्युत कर्मियों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। साथ ही आठ सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार भी शुरू किया। समिति के तत्वावधान में मंगलवार की शाम विद्युत कर्मियों की तरफ से मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय से शुरू होकर सिविल लाइन तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट सभागार तक पहुंचकर समाप्त हुआ।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी होने तक प्रतिदिन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कार्य बहिष्कार करेंगे। प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत आयोजित विरोध सभा में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार के मेमोरंडम ऑफ आर्टिकल के संशोधित आदेश के तहत ऊर्जा निगमों में चेयरमैन, प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के पद पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत चयन की व्यवस्था लागू करने की मांग की। वक्ताओं ने विद्युत निगम कर्मियों व सेवानिवृत्त कर्मियों को कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान करने तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग भी की। जिला संयोजक अभय सिंह ने कहा कि मुख्य अभियंता राजावाबू कटियार के निधन से विद्युत कर्मियों में नाराजगी है। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें पूरी होने तक इमरजेंसी को छोड़कर अन्य कोई कार्य नही करेंगे। इस दौरान विनय सिंह, जयप्रकाश भारती, विपिन कुमार पटेल, रामसिंह, अनुराग अग्रवाल, विनीत आदि मौजूद थे।