धर्म संस्कृति

अस्थाई रैन बसेरा की व्यवस्था नही होने से पेड़ की छांव में श्रद्धालुओं ने गुजारी रात 

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर। 
 क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गड़बड़ा धाम में सोमवार को शहरहवा मेला में तीन लाख से भी अधिक भक्तों ने मां शीतला के चरणों में मत्था टेका भोर की मंगला आरती के पश्चात श्रद्धालुओं की भीड़ मां शीतला के दर्शन पूजन के लिए कतार में लग गई। श्रद्धालुओं ने सेवटी नदी में स्नान करके हाथ में नारियल चुनरी,माला प्रसाद,हलवा पूड़ी आदि लेकर कतारबद्ध होकर मां शीतला का दर्शन पूजन कर अपनी मनोकामनाएं पूरी की। रविवार रात में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में एक भी अस्थाई रैन बसेरा नही बनाए जाने से पेड़ की छांव में तंबू कनात लगाकार रात गुजारनी पड़ी। सोमवार  दिनभर बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, तथा पड़ोसी जिले प्रयागराज, सोनभद्र, भदोही, वाराणसी आदि जिलों से दर्शनार्थियों के आने का तांता लगा रहा।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा गड़बड़ा हनुमान मंदिर के पास तथा सेमरा रोड व अमदह मार्ग पर बैरियर लगाकर वाहनों को मेला क्षेत्र में जाने से रोक दिया गया था। मंदिर परिसर में बनाए गए खोया पाया केंद्र पर मेले में बिछुड़े लोगों को एनाउंस कर परिजनों से मिलाया गया मेला क्षेत्र में माला प्रसाद, चुनरी, श्रृंगार तथा  खिलौने  की दुकान पर भीड़ उमड़ी रही दर्शनार्थियों के साथ आए बच्चों ने सर्कस, झूला आदि का जमकर आनंद लिया।दूरदराज इलाकों से आए दर्शनार्थियों ने गड़बड़ा धाम मेले की प्रसिद्ध बांस की टोकरी, लकड़ी की मथानी,लाई ढूंढे आदि की जमकर खरीदारी की। वहीं मेला क्षेत्र में साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी लगे रहे लेकिन शौचालय तथा पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था नही होने से दर्शनार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा सचल मोबाइल शौचालय मेला क्षेत्र में शो पीस बने रहे घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए  व्यवस्था नही होने से महिला दर्शनार्थियों को फजीहत झेलनी पड़ी।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, मेला प्रभारी सुभाष चन्द्र यादव महिला कांस्टेबल संग पुलिसकर्मियों के साथ चक्रमण करते रहे। मंदिर पुजारी रजनेश पांडेय ने बताया कि भोर की मंगला आरती के बाद से ही दर्शनार्थियों की भीड़ मां शीतला के दर्शन पूजन के लिए उमड़ पड़ी। सोमवार देर शाम तक तीन लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने मां शीतला का दर्शन पूजन कर अपनी मनोकामनाओ पूर्ति के लिए प्रार्थना की।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!