जन सरोकार

इनरव्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर कर रहा कैंसर मरीजो को समर्पित टैलेंट हंट कार्यक्रम

मिर्जापुर।  
 इनरव्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर इस वर्ष अपने स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर कैंसर पीड़ितों की मदद हेतु विभिन्न प्रकार के प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। 18 दिसंबर रविवार को बच्चों के बहुमुखी विकास हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं अलग-अलग आयु वर्ग के लिए, रखी गई है जिसमें गायन, नृत्य, पेंटिंग, मेहंदी तथा रंगोली आदि है।
टैलेंट हंट का यह कार्यक्रम डैफोडिलस पब्लिक स्कूल संकटमोचन ब्रांच के प्रांगण में आयोजित होगा।  पढ़ाई के साथ-साथ जो भी बच्चे इन विषयों में रुचि रखते  हैं, वे अपनी प्रतिभा इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर दिखा सकते हैं।
आप सबको बता दें कि इनरव्हील क्लब महिलाओं की एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है इसका उद्देश्य समाज में सेवा सहायता और मैत्री स्थापित करना है।
इस साल अंतरराष्ट्रीय इनरव्हील क्लब ने कैंसर पीड़ितों की सहायता का बीड़ा उठाया है। अतः पूरे विश्व में स्थित सभी इनरव्हील क्लबों को मिलकर  हाथ बढ़ाना है। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की रोकथाम तो नहीं की जा सकती, ना ही उसे जड़ से खत्म किया जा सकता है, परंतु जरूरतमंद पीड़ित लोगों को  जरूरी  दवाइयां और सुविधाएं प्रदान करके ,उनकी तकलीफ को कुछ कम किया जा सकता है।
क्लब की अध्यक्ष अपराजिता सिंह एवं सचिव पूजा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम से एकत्र  हुई धनराशि, हमारा क्लब, कैंसर पीड़ितों के उपचार में दान करेगा। आप और हम यदि मिलकर समाज के किसी एक व्यक्ति का भी उद्धार कर पाने में सक्षम हुए तो यह मानव धर्म की सबसे बड़ी जीत होगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!