0 मण्डलायुक्त ने अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने व अवर अभियन्ता के विरूद्ध चार्जशीट दर्ज कराने का दिया गया निर्देश
0 राजस्व वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष माहवार रणनीति बनाकर वसूली में लाये प्रगति
मीरजापुर।
आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय अधिकारियो के साथ बैठक कर शासन के विकास प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमो एवं कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली की बिन्दुवार समीक्षा की। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल, जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष मिश्र, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र एवं भदोही, मुख्य विकास अधिकारी भदोही भानु प्रताप सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, सोनभद्र, भदोही, के अलावा सभी मण्डलीय अधिकारी व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें। समीक्षा में संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुरेश चन्द्र मिश्र ने सभी कार्यक्रमो का बिन्दुवार रिपोर्ट मण्डलायुक्त को जानकारी दी गयी।
बैठक में मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में नई सड़को निर्माण एवं चैड़ीकरण व सौन्र्यीकरण के बारे में बताया गया कि 09 सड़को निर्माण कार्य नवम्बर तक पूर्ण कराना होना था परन्तु पूर्ण नही हो सका जिस मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग एवं आर0एस0 के द्वारा बताया गया कुछ़ नही धनाभाव है जिसके कारण कार्य नही हो रहा हैं। आर0एस0 के द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरान्त उपयोगिता प्रमाण पत्र नही दिये जाने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अभी नही दिये जाने के सम्बन्ध में अवगत करायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि जो विभाग निमार्ण कार्य करा रहे जो कार्य पूर्ण होने के उपरान्त उपयोगिता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग भदोही की समीक्षा में बताया गया कि 08 सड़को का निर्माण कराया जाना है तीन सड़क पूर्ण शेष निर्माणाधीन हैं।
मण्डलायुक्त ने शेष के बारे में निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाते हुये शेष सड़को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित करायें। प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग सोनभद्र की समीक्षा में बताया गया कि 22 सड़को का कार्य कराना जाना है जिसे मार्च 2023 तक पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया। निर्माण खण्ड के द्वारा 16 सड़को कार्य कराया जा रहा है 14 सड़को में कार्य कराया जा रहा है 02 सड़को में बजट नही होने से निर्माण अवरूद्ध हैं। मण्डलायुक्त ने कहा कि जो निर्माणाधीन सड़के है उसे ससमय पूर्ण करायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि तीनों जनपदों के जिलाधिकारी एक कमेटी बनाकर लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो के गुणवत्ता के बारे में समीक्षा करें। आर0ई0डी0 के 35 सड़को का निर्माण कार्य कराया जाना है जिसमें 14 सड़के पूर्ण व शेष सड़को में बजट हेतु शासन को पत्र प्रेषित कर दिया गया प्राप्त होते कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा।
अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग मीरजापुर को कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने व अवर अभियन्ता के विरूद्ध चार्जशीट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में डी0डी0 मण्डी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। सिचाई एवं जल संसाधन सिल्ट की समीक्षा में राजबहा के अन्तर्गत प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष मीरजापुर की प्रगति 77.53, सोनभद्र 81.92 एवं भदोही 50.16 प्रतिशत हैं। जनपद भदोही की प्रगति कम है जिसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया। नहरो में टेल तक पानी पहुॅचाये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया समय-समय पर अधिकारी इसकी समीक्षा करते रहे कार्य में लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित विरूद्ध कार्यवाही करें। विद्युत विभाग की समीक्षा में जनपद मीरजापुर में विद्युत वसूली में शून्य दर्शाया जा गया है। जिस पर बताया गया कि विभागीय विद्युत बिल शासन स्तर से जमा किया जा रहा हैं। कुछ विभागों द्वारा स्थानीय स्तर पर ही बिल जमा किया जा रहा हैं।
निवेश मित्र पोर्टल पर तकनीकी सम्भाव्यता एवं प्राक्कलन हेतु जनपद मीरजापुर में 02, भदोही में शून्य व सोनभद्र में 04 आवेदन पत्र लम्बित हैं। लम्बित आवेदन पत्रों का ससमय निस्तारण का निर्देश दिया गया। झटपट पोर्टल पर तकनीकी सम्भाव्यता एवं प्राक्कलन हेतु जनपद मीरजापुर में 59, भदोही में 03 व सोनभद्र में 185 प्रकरण लम्बित एवं उर्जीकरण हेतु मीरजापुर में 27, भदोही में 03 व सोनभद्र में 172 प्रकरण लम्बित हैं। प्रकरण शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। सेतु निगम की समीक्षा में जनपद मीरजापुर की समीक्षा में बताया गया 04 सेतुओं का निर्माण कार्य कराया जाना है एक भी सेतु निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नही हुआ हैं जिसे समयान्तर्गत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। ख्म्हवा वन इमिलिया में बरई नदी पर निर्माणाधीन सेतु के एप्रोच रोड हेतु किसानों से भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही धीमी होने पर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा 08 सेतुओं का निर्माण कराया जाना है जिसके सापेक्ष 02 सेतु पूर्ण हैं। शेष सेतुओं को पूर्ण करने का लक्ष्य दिसम्बर 2022 है किन्तु प्रगति मात्र 19 प्रतिशत है जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। निर्माण खण्ड-2 के द्वारा 05 लघु सेतुओं का निर्माण कराया जा रहा है प्रगति 80 प्रतिशत हैं। मण्डलायुक्त ने प्रगति बढ़ाने का निर्देश देेते हुये कहा कि यदि कार्य समय से पूर्ण नही हुआ तो सम्बन्धित के विरूद्ध उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। जनपद भदोही में एक दीर्घ का निर्माण कराया जाना हैं। लोक निर्माण विभाग के द्वारा 10 सेतुओं का निर्माण कराया जाना हैं। जिसके सापेक्ष एक भी सेतु का कार्य पूर्ण नही है। 03 सेतुओं के स्लैब का कार्य पूर्ण किन्तु उनके एप्रोच रोड का कार्य नही कराया गया हैं। जनपद सोनभद्र में 02 दीर्घ सेतु निर्माण कराया जाना हैं। जिसके सापेक्ष एक भी पूर्ण नही हैं। प्रान्तीय खण्ड-2 लोक निर्माण विभाग के द्वारा 03 लघु सेतुओं का निर्माण कराया जा रहा है जिसके सापेक्ष 02 सेतु कार्य पूर्ण एक सेतु के कार्य में प्रगति 88 प्रतिशत हैं। कृषि विभाग की समीक्षा में तीनों जनपदों में सोलर पम्प अधिष्ठापन हेतु आंटित हो गया है। मीरजापुर व जनपद सोनभद्र में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत कृषको का सत्यापन किया गया हैं। जनपद भदोही में कृषको के चयन के सापेक्ष सत्यापन नही हुआ है। मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि पम्पों के शीघ्र अधिष्ठापन हेतु कार्यदायी संस्था पत्र भेजें। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल निगम, मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक विभाग, महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, वन विभाग, दुग्ध विकास, बेसिक शिक्षा विभाग, कौशल विकास कार्यक्रम, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, श्रम विभाग, खाद्यी ग्रामोद्योग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सहकारिता आदि विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
कर एवं करेत्तर की समीक्षा में स्टाम्प रजिस्ट्रेशन में मीरजापुर एवं भदोही में मासिक लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति नही की जा रही जिसे पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। आबकारी विभाग की समीक्षा में मण्डल के तीनों जनपदों में मासिक लक्ष्य की पूर्ति नही की गयी हैं। जिसे शत प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। राजस्व वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में भू माफियों तथा अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही में मीरजापुर में 1362, भदोही 05 व सोनभद्र में 18 प्रकरण अवशेष जिसे समयान्तर्ग निस्तारण का निर्देश दिया गया। वादो के निस्तारण में मीरजापुर 141.44 भदोही 85.50 व सोनभद्र 84.92 प्रतिशत हैं। 15 वर्ष से अधिक समय से लम्बित वाद में मीरजापुर में 09, भदोही में 01 व सोनभद्र में 02 प्रकरण लम्बित हैं। खन्न पट्टों के आवंटन में मीरजापुर 187, भदोही में 01 एवं सोनभद्र में 50 पट्टो का आवंटन अवशेष हैं।