मिर्जापुर।
शासन स्तर से अब राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह की हर 15 तारीख को टीबी के रोगियों के हित में नि:क्षय दिवस का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। आदेश के क्रम में जनपद के क्षय विभाग द्वारा शहर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यूएन सिंह द्वारा बताया गया कि अब प्रत्येक माह के हर 15 तारीख को पूरे जनपद के हर सीएचसी एवं पीएससी तथा एचडब्लूसी सेंटरों पर दो हफ्ते से अधिक समय से आ रहे खासी एवं खांसी के साथ बलगम या खून आने या लगातार बुखार बने रहने, भूख न लगने, वजन में कमी, रात को पसीना आने की स्थिति में ऐसे संदिग्ध मरीजों को नि:शुल्क जांच इलाज की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ जांचोपरांत मिले मरीजों को शासन स्तर से मिलने वाले अन्य हर लाभों से लाभान्वित करने का प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है।
कार्यक्रम में क्षय विभाग के दुर्गेश कुमार रावत, सतीश शंकर यादव, संध्या गुप्ता, अवनीश कुमार, अखिलेश पांडे, अवध बिहारी कुशवाहा, सावित्री देवी,अंशुमान, आशीष द्विवेदी, रामजीत निषाद, प्रदीप कुमार पंकज, अंबिकेश तिवारी, एके चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।