विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

परिक्षेत्र के जनपदों के साइबर सेल एवं परीक्षेत्रीय साइबर थाने के कार्यों की की समीक्षा 

* लम्बित विवेचनाओं का करे त्वरित गति से निस्तारण: डीआईजी
मिर्जापुर।  
    सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0 सिंह ने परिक्षेत्र के तीनो जनपदों के साइबर सेल एवं परीक्षेत्रीय साइबर थाने के कार्यों  की समीक्षा करते हुए कहाकि लंबित विवेचनाओं को समयानुकुल यथाशीघ्र निस्तारण किया जाय तथा 6 माह से अधिक लम्बित विवेचनाओं को नोडल अधिकारी (अपर पुलिस अधीक्षक) 7 दिवस अन्दर अर्दली रुम करके विवेचनाओं का निस्तारण कराये।
जिन थानों के मुकदमों का निस्तारित हो गया है परन्तु आनलाईन अपडेट न होने के कारण पेंडिग शो कर रही है, उनको तत्काल अपडेट कराये, बडे़ अपराधो में क्षेत्राधिकारी स्तर की टीम बनाकर समुचित कार्यवाही की जाय। आवेदक/पीड़ित के आने पर साइबर सेल द्वारा आवेदक/पीड़ित के मोबाईल नम्बर से हेल्पलाईन नम्बर-1930 पर तत्काल वार्ता कर फ्राॅड की गयी धनराशि को होल्ड/फ्रीज कराया जाए। प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर सम्बन्धित थाने द्वारा तत्काल एफ0आई0आर0 पंजीकृत किया जाये।
आवेदक/पीड़ित का प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के उपरान्त तत्काल वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकृत करायेंगे। साईबर सेफ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते हुये धोखाधड़ी करने वाले मोबाईल नम्बर/बैंक एकाउन्ट नम्बर/यूपीआई आईडी को तत्काल साईबर सेफ पोर्टल पर उपलब्ध लिंक  https://cybersafe.gov.in/Cybersafe/index.php?action=Login&module=Users  के माध्यम से अपलोड करायें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!