मीरजापुर।
नगर पालिका परिषद में समूह घ के चालक पद पर कार्यरत कर्मचारी रामू पुत्र स्व0 महंगू के दिनांक 07 अक्टूबर 2021 को नगर पालिका में सेवाकाल के दौरान मृत्यु हो गयी थी, उसके मृत्यु के पश्चात परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उनकी पत्नी श्रीमती दामिनी के ऊपर आ गयी थी दामिनी की आर्थिक हालत काफी दयनीय हो गयी। श्रीमती दामिनी अनुकम्पा के आधार पर मृतक आश्रित के रूप में नियुक्ति के लिये भटक रही थी।
श्रीमती दामिनी किसी के माध्यम से जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर अपनी फरियाद सुनाई गई। प्रकरण की जानकारी करते हुये जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नियमानुसार कार्यवाही करते हुये मृतक आश्रित पर नियुक्ति करने हेतु निर्देशित किया गया।
चूकि आवेदिका पढ़ी लिखी नही थी अतएव जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के द्वारा ओवदिका श्रीमती दामिनी पत्नी स्व0 रामू निवासिनी ग्राम गोपालपुर, राजापुर थाना कोतवाली देहात की नियुक्ति नगर पालिका परिषद मीरजापुर में अकेन्द्रीयत पद के रिक्त सफाई कर्मचारी पद पर करते हुये आज जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रट में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र पाकर आवेदिका काफी प्रसन्न व खुशहाल देखी गयी। जिलाधिकारी के इस पहल की उपस्थित लोगो के द्वारा सराहना की गयी।