News

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी जन समस्याए

0 तहसील सदर में प्राप्त 102 प्रार्थना पत्रो में 05 का मौके किया गया निस्तारण

0 अधिकारी गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को कराये अवगत -जिलाधिकारी

मिर्जापुर।

शासन के मंशानुरूप जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव नारायण मिश्र के द्वारा आये हुये फरियादियों के समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्रों को प्रेषित किया गया।

तहसील सदर मे जिलाधिकारी के समक्ष कुल 102 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें मौके पर 05 का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिस अधिकारी को प्रार्थना पत्र को प्रेषित किया जा रहा हैं वह यहीं पर फरियादियों के समस्याओं को भलीभाति सुने तथा समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर सम्बन्धित शिकायतकर्ता को अवगत भी करा दें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्रों को सुनने के उपरान्त जिलाधिकारी नंे अधिकारियो से कहा कि राजस्व विभाग व अन्य कर्मचारी राजस्व से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रो को गम्भीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुये मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त मामलों का लेखपाल समय से निस्तारण करायें तथा सही ढंग से पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करें ताकि गांॅव गरीब कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सकें। राजस्व विभाग व किसी अन्य विभाग के द्वारा गलत रिपोर्टिंग करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, तहसीलदार सदर अरूण गिरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सदर, उप निदेशक कृषि डाॅ अशोक उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

चुनार में 74 प्रार्थना पत्र में से महज चार का निस्तारण

चुनार, मिर्जापुर।

तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी बीएस ने फरियादियो के फरियाद को सुना। समाधान दिवस में टकटक पुर निवासिनी सत्यभामा सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताई की पहले विधवा पेंशन मिलता था, वर्ष  2022 जनवरी से बंद हो गया है, विधवा पेंशन दिलवाने की मांग की।

बडागांव निवासी दीनदयाल ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि आराजी नंबर 44/1 रकवा सात विस्वा पर पिता व चाचा का नाम सह खातेदार खतौनी में अंकित है, लेकिन राजस्व कर्मियों द्वारा शिकायतकर्ता के पुश्तैनी भूमि के कुछ हिस्सें को अभिलेख में हेराफेरी करते हुए बंजर खाते में दर्ज कर उसे किसी अन्य को पट्टा कर दिया गया है। जांच कर अपने नाम को दर्ज किये जाने की मांग किया।रामपुर अदलहाट निवासी रामनरेश ने प्रार्थना पत्र दिया कि आराजी नंबर 45 रकवा 0.769 हे0 का संक्रमणीय भूमिधर सह काश्तकार है।

गांव के ही कुछ लोग अपने घर का गंदा पानी शिकायतकर्ता के खेत में बहा रहे हैं जिससे फसल की क्षति होती है।मना करने पर जानमाल की धमकी दी जाती है। जबकि विपक्षी रामचंदर, भाई लाल, बाबूलाल व कन्हैया स्वयं गांव सभा की सुरक्षित भूमि पर कब्जा कर घर मकान बना लिये है। समाधान दिवस में कुल 74 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से चार का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया शेष संबंधित को पार्दर्शिता पूर्ण जांच करने के लिए दे दिया गया। समाधान दिवस में लोक निर्माण विभाग से किसी की उपस्थिति नहीं रही जिसके चलते अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस दौरान एसडीएम नवनीत सेहारा, तहसीलदार नूपुर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक उमाशंकर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर शिव नारायण सिंह, सीखड़ शिवपूजन भारती, विद्युत उप खंड अधिकारी विपिन पटेल, अधिशासी अधिकारी राजपति बैस, निरीक्षक (क्राइम) इमरान खान आदि सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!